उदयपुर. डैया चौकी पुलिस पर एक महिला ने दुष्कर्म के प्रयास करने का आरोप (rape accusation on Udaipur Police) लगाया है. इस मामले में कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. वहीं एएसआई थानाधिकारी को लाइन हाजिर किया गया. इस मामले में आरोपी कांस्टेबल प्रेस क्लब पहुंचा, जहां उसने षड्यंत्र कर फंसाने की बात कही है. वहीं महिला के आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
पुलिस चौकी में दुष्कर्म के प्रयास मामले में महिला ने जिस कांस्टेबल पर छेड़खानी का आरोप लगाया है, वह कांस्टेबल मंगलवार को उदयपुर प्रेस क्लब पहुंचा. बर्खास्त कांस्टेबल जितेंद्र ने कहा कि 4 लोग मुझे षड्यंत्र के साथ फंसाने का काम कर रहे हैं. ये लोग लड़कियों को ले जाकर गुजरात भेज देने का काम करते हैं. ऐसे में इनके पूरे मामले को लेकर मुझे सूचना लग गई (Rape attempt in Udaipur Police Post). मैंने लड़की बेचने का एक वीडियो बना लिया. इनके मामले का पर्दाफाश होते देख उन्होंने यह पूरा मामला मेरे खिलाफ रख दिया (constable on rape accusation Udaipur Police)
जितेंद्र ने कहा कि यह पूरा मामला बिल्कुल झूठा है. महिला ने जिस तरह से छेड़छाड़ और अन्य आरोप लगाया है, वह सरासर गलत है. जीतेंद्र का कहना है कि इस पूरे मामले को लेकर महिला को 4 लोगों ने गुमराह कर रखा है, जो लड़कियों की दलाली का काम करते हैं. वे लड़कियों को ले जाकर उन्हें बेच देने का काम करते हैं. ऐसे में मैंने इन चारों द्वारा किए जा रहे काम का एक वीडियो बना लिया था. इन लोगों को यह भनक लग गई. इसलिए मुझे फंसाने के लिए षड्यंत्र रच रहे हैं.
सबूत के तौर पर वीडियो दिखाने की बात कही
वहीं महिला से पुलिस चौकी में खाना बनाने के आरोप पर बर्खास्त कांस्टेबल का कहना है कि उन पर चौकी में खाने बनाने का जो आरोप लगाया गया है, वह सरासर गलत है. क्योंकि यह सभी लोग भूखे थे. ऐसे में मैंने उनसे कहा कि आप खाना बनाकर खा लीजिए. जिनके बच्चे और उनके परिवार के लोग भूखे थे. यह सारा परिवार एक ही कमरे में सो रहा था. ऐसे में मैंने कई वीडियो बनाए हैं, जो मैं उच्च अधिकारियों को और अन्य लोगों को दिखाऊंगा.
यह भी पढ़ें. Woman beaten up in Barmer: ससुर और पति ने की महिला की तालिबानी तरीके से पिटाई, Video Viral
कहा-ASI की निर्देश पर ले गया था गुजरात
जितेंद्र ने यह भी बताया कि गुमशुदा युवती की तलाश के लिए एएसआई राजकुमार के निर्देश पर ही उदयपुर से दो गाड़ियों में वे पीड़िता और उसके माता पिता को लेकर गुजरात गए थे. गुमशुदा युवती का भाई भी साथ में था. उदयपुर से गुजरात और गुजरात से उदयपुर आते वक्त महिला ने सलवार सूट पहना था, जो वीडियो में साफ है. ऐसे में उसके साड़ी फाड़ने वाली बात पूरी तरह से गलत है.
क्या है मामला
बता दें कि डैया पुलिस चौकी में रेप के प्रयास किए गए. पीड़िता का आरोप है कि पुलिस कर्मी ने उससे चौकी में खाना बनवा कर झूठे बर्तन भी साफ करवाई. उक्त घटना की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई. जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. मनोज चौधरी ने फिलहाल इस मामले में कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. वहीं एएसआई थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
पिता की बेरहमी से पिटाई
महिला ने रिपोर्ट में बताया कि डैया चौकी के एएसआई राजकुमार और कांस्टेबल जितेंद्र कुमार गुरुवार को मुझे और मेरे माता-पिता को गांव की एक युवती के लापता होने के मामले में उठाकर निजी वाहन से गुजरात ले गए, जहां दिनभर भटकने के बाद वापस डैया चौकी पहुंचे और रात भर चौकी में ही रखा. इस दौरान इन दोनों पुलिसकर्मियों ने बेशर्मी की सभी हदें पार करते हुए चौकी में ही काम करवाया. कांस्टेबल जितेंद्र ने चौकी परिसर स्थित अपने कमरे में माता-पिता से अलग अलग सुलाया और गलत हरकत करने की कोशिश की. शोर मचाने पर पिता पहुंचे तो उनकी पिटाई कर दी. इस पूरी घटना के दूसरे दिन फिर गुजरात ले गए.