ETV Bharat / state

RSS Chief Udaipur Visit : दो दिवसीय दौरे पर उदयपुर पहुंचे मोहन भागवत, इस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत - Mohan Bhagwat Reached Udaipur

संघ प्रमुख मोहन भागवत राजस्थान के दौरे पर हैं. गुरुवार को वे उदयपुर पहुंचे, जहां रेलवे स्टेशन पर संघ के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. भागवत का यह दौरान कई मायनों में अहम माना जा रहा है.

RSS Chief Udaipur Visit
उदयपुर पहुंचे मोहन भागवत
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 9:17 AM IST

Updated : Jun 8, 2023, 10:47 AM IST

उदयपुर. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार को मेवाड़ पहुंचे, जहां उदयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर संघ के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद संघ चालक विद्या निकेतन स्कूल के लिए रवाना हो गए. मोहन भागवत दो दिवसीय प्रवास पर उदयपुर आए हैं. यहां वे द्वितीय वर्ग विशेष में स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी के बाद मेवाड़ पहुंचे भागवत : संघ प्रमुख मोहन भागवत के प्रवास को लेकर सियासी गलियारों में भी चर्चा तेज हो गई है. प्रधानमंत्री मोदी के नाथद्वारा दौरे के बाद भागवत मेवाड़ पहुंचे हैं. ऐसे में सियासी जानकर अलग-अलग चर्चाएं कर रहे हैं. वहीं, मेवाड़ से भागवत इस बार क्या कुछ बयान देते हैं, इसे लेकर भी लोग टकटकी लगाए हुए हैं. क्योंकि उनके अब तक के कई बयान सुर्खियों में रहे हैं.

पढ़ें : RSS Chief Rajasthan Visit : मोहन भागवत 5 दिन राजस्थान में रहेंगे, उदयपुर और हिंडौन में होगा प्रवास

बीते डेढ़ साल में मोहन भागवत का यह तीसरा उदयपुर दौरा है. वहीं, इस शिवर का आजोजन राजस्थान में होने को लेकर भी कई तरह की चर्चाएं हैं, क्योंकि कुछ समय बाद राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं, भागवत के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने भी मोर्चा संभाल रखा है.

ग्रीष्मावकाश में कार्यकर्ताओं के शारीरिक व बौद्धिक प्रशिक्षण के लिए तीन सप्ताह के संघ शिक्षा वर्गों का आयोजन होता है. प्रथम वर्ष पूर्ण करने के उपरांत एक से अधिक शाखाओं की देखरेख करने वाले कार्यकर्ताओं का द्वितीय वर्ष का आयोजन होता है. इस वर्ष राजस्थान में दो स्थानों पर द्वितीय वर्ष का आयोजन हो रहा है. द्वितीय वर्ष के संघ शिक्षा वर्ग में एक बार सरसंघचालक एवं अगले वर्ष सरकार्यवाह का प्रवास रहता है. 8 और 9 जून को 40 वर्ष से अधिक आयु के स्वयंसेवकों के विशेष द्वितीय वर्ष कार्यक्रम का आजोयन उदयपुर में आज से शुरू होगा. सरसंघचालक का पूरा समय संघ शिक्षा वर्ग करने आए शिक्षार्थियों के लिए ही रहता है. शिक्षार्थियों से परिचय, अनौपचारिक वार्ता, बौद्धिक व जिज्ञासा के कार्यक्रम रहते हैं.

उदयपुर. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार को मेवाड़ पहुंचे, जहां उदयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर संघ के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद संघ चालक विद्या निकेतन स्कूल के लिए रवाना हो गए. मोहन भागवत दो दिवसीय प्रवास पर उदयपुर आए हैं. यहां वे द्वितीय वर्ग विशेष में स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी के बाद मेवाड़ पहुंचे भागवत : संघ प्रमुख मोहन भागवत के प्रवास को लेकर सियासी गलियारों में भी चर्चा तेज हो गई है. प्रधानमंत्री मोदी के नाथद्वारा दौरे के बाद भागवत मेवाड़ पहुंचे हैं. ऐसे में सियासी जानकर अलग-अलग चर्चाएं कर रहे हैं. वहीं, मेवाड़ से भागवत इस बार क्या कुछ बयान देते हैं, इसे लेकर भी लोग टकटकी लगाए हुए हैं. क्योंकि उनके अब तक के कई बयान सुर्खियों में रहे हैं.

पढ़ें : RSS Chief Rajasthan Visit : मोहन भागवत 5 दिन राजस्थान में रहेंगे, उदयपुर और हिंडौन में होगा प्रवास

बीते डेढ़ साल में मोहन भागवत का यह तीसरा उदयपुर दौरा है. वहीं, इस शिवर का आजोजन राजस्थान में होने को लेकर भी कई तरह की चर्चाएं हैं, क्योंकि कुछ समय बाद राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं, भागवत के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने भी मोर्चा संभाल रखा है.

ग्रीष्मावकाश में कार्यकर्ताओं के शारीरिक व बौद्धिक प्रशिक्षण के लिए तीन सप्ताह के संघ शिक्षा वर्गों का आयोजन होता है. प्रथम वर्ष पूर्ण करने के उपरांत एक से अधिक शाखाओं की देखरेख करने वाले कार्यकर्ताओं का द्वितीय वर्ष का आयोजन होता है. इस वर्ष राजस्थान में दो स्थानों पर द्वितीय वर्ष का आयोजन हो रहा है. द्वितीय वर्ष के संघ शिक्षा वर्ग में एक बार सरसंघचालक एवं अगले वर्ष सरकार्यवाह का प्रवास रहता है. 8 और 9 जून को 40 वर्ष से अधिक आयु के स्वयंसेवकों के विशेष द्वितीय वर्ष कार्यक्रम का आजोयन उदयपुर में आज से शुरू होगा. सरसंघचालक का पूरा समय संघ शिक्षा वर्ग करने आए शिक्षार्थियों के लिए ही रहता है. शिक्षार्थियों से परिचय, अनौपचारिक वार्ता, बौद्धिक व जिज्ञासा के कार्यक्रम रहते हैं.

Last Updated : Jun 8, 2023, 10:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.