ETV Bharat / state

उदयपुर पुलिस के हाथ लगे CCTV फुटेज ने बढ़ाई सरगर्मी, अन्य पेपरों के लीक होने की आशंका - RPSC Paper Leak Update

आरपीएससी पेपर लीक मामले की जांच में जुटी पुलिस (Udaipur police caught CCTV footage) के हाथ अब एक सीसीटीवी फुटेज लगा है जिसमें एक बस दिखाई दे रही है. पुलिस का दावा है कि ये वही बस है, जिसमें से 49 अभ्यर्थियों को गिराफ्तार किया गया था. लेकिन खास बात यह है कि ये वीडियो 20 से 22 दिसंबर का बताया जा रहा है. ऐसे में पहले हुई परीक्षाओं के भी पेपर लीक होने की आशंका जताई जा रही है.

RPSC Paper Leak Case
RPSC Paper Leak Case
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 3:22 PM IST

उदयपुर के एसपी विकास शर्मा

उदयपुर. आरपीएससी की ओर से आयोजित सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. मामले में उदयपुर की बेकरिया थाना पुलिस ने अब तक कुल 55 लोगों को पकड़ा है लेकिन अब एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बताया गया है कि पुलिस ने जिस बस को उदयपुर की बेकरिया थाना क्षेत्र से पकड़ा था, वो बस इससे पहले भी यहां आ चुकी थी जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

वहीं, पुलिस की ओर से बताया गया कि 20 और 22 दिसंबर को बस उदयपुर के गोगुंदा टोल नाके से गुजरी थी जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. हालांकि, इसमें (Rpsc 2nd Grade Paper Leak) सबसे बड़ी बात यह है कि 20 व 22 दिसंबर को ग्रुप ए के जीके साथ ही उर्दू और अंग्रेजी के पेपर हुए थे. ऐसे में अब इन पेपरों के भी लीक होने की आशंका जताई जा रही है. लेकिन फिलहाल तक उन पेपरों के आउट होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें - RPSC Paper Leak Case: अब तक 55 आरोपी पकड़े गए, मास्टरमाइंड ने किए चौंकाने वाले खुलासे

इसी बस से 49 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. साथ ही पुलिस जांच में पाया गया कि ये बस 20 दिसंबर को पहली बार उदयपुर आई थी. वहीं, 21 दिसंबर को ग्रुप ए के जीके (other papers feared to be leaked) और सोशल साइंस का पेपर था. ऐसे में इसी बस के बार-बार टोल से गुजरने को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं और अन्य पेपरों के लीक होने की भी आशंका जाहिर की जा रही है. पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज में इस बस को 20 दिसंबर की सुबह गोगुंदा टोल नाके से उदयपुर की ओर जाते देखा गया था. साथ ही 22 व 23 दिसंबर को देर रात बस फिर गोगुंदा (Rpsc 2nd Grade Paper Leak) टोल नाके से गुजरते नजर आई थी. इसके बाद 23 दिसंबर की रात को फिर टोल नाके पर बस पहुंची थी.

इधर, उदयपुर के एसपी विकास शर्मा ने बताया कि इस मामले में लगातार जांच जा रही है. अब तक 46 अभ्यर्थियों के साथ ही 9 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें चार सरकारी कर्मचारियों के साथ ही दो एमबीबीएस के छात्र शामिल हैं. इस बीच सभी आरोपियों का जालोर कनेक्शन सामने आया है यानी (RPSC Paper Leak Update) सभी आरोपी जालोर जिले के आसपास के रहने वाले हैं. एसपी ने आगे बताया कि सभी लोगों का एग्जाम सेंटर उदयुपर था और जो अलग-अलग साधनों से उदयपुर आए थे. इसके बाद बकरिया थाने के पास पुलिस ने बस को पकड़ा था. जिसमें सभी पेपर सोल्व कराते हुए नजर आए थे.

CCTV फुटेज से हुआ खुलासा

20 दिसंबर सुबह 10:22 बजे बस पिंडवाड़ा से गोगुंदा टोल क्रॉस हुई.

22 दिसंबर को देर रात करीब 12:11 बजे गोगुंदा से पिंडवाड़ा की ओर गई.

उसी रात करीब 1:40 बजे पिंडवाड़ा से वापस गोगुंदा की आई.

इस दौरान दो पेपरों के परीक्षा हुए.

23 दिसंबर को 8 बजे बस वापस उदयपुर से पिंडवाड़ा के लिए रवाना हो गई.

उदयपुर के एसपी विकास शर्मा

उदयपुर. आरपीएससी की ओर से आयोजित सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. मामले में उदयपुर की बेकरिया थाना पुलिस ने अब तक कुल 55 लोगों को पकड़ा है लेकिन अब एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बताया गया है कि पुलिस ने जिस बस को उदयपुर की बेकरिया थाना क्षेत्र से पकड़ा था, वो बस इससे पहले भी यहां आ चुकी थी जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

वहीं, पुलिस की ओर से बताया गया कि 20 और 22 दिसंबर को बस उदयपुर के गोगुंदा टोल नाके से गुजरी थी जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. हालांकि, इसमें (Rpsc 2nd Grade Paper Leak) सबसे बड़ी बात यह है कि 20 व 22 दिसंबर को ग्रुप ए के जीके साथ ही उर्दू और अंग्रेजी के पेपर हुए थे. ऐसे में अब इन पेपरों के भी लीक होने की आशंका जताई जा रही है. लेकिन फिलहाल तक उन पेपरों के आउट होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें - RPSC Paper Leak Case: अब तक 55 आरोपी पकड़े गए, मास्टरमाइंड ने किए चौंकाने वाले खुलासे

इसी बस से 49 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. साथ ही पुलिस जांच में पाया गया कि ये बस 20 दिसंबर को पहली बार उदयपुर आई थी. वहीं, 21 दिसंबर को ग्रुप ए के जीके (other papers feared to be leaked) और सोशल साइंस का पेपर था. ऐसे में इसी बस के बार-बार टोल से गुजरने को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं और अन्य पेपरों के लीक होने की भी आशंका जाहिर की जा रही है. पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज में इस बस को 20 दिसंबर की सुबह गोगुंदा टोल नाके से उदयपुर की ओर जाते देखा गया था. साथ ही 22 व 23 दिसंबर को देर रात बस फिर गोगुंदा (Rpsc 2nd Grade Paper Leak) टोल नाके से गुजरते नजर आई थी. इसके बाद 23 दिसंबर की रात को फिर टोल नाके पर बस पहुंची थी.

इधर, उदयपुर के एसपी विकास शर्मा ने बताया कि इस मामले में लगातार जांच जा रही है. अब तक 46 अभ्यर्थियों के साथ ही 9 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें चार सरकारी कर्मचारियों के साथ ही दो एमबीबीएस के छात्र शामिल हैं. इस बीच सभी आरोपियों का जालोर कनेक्शन सामने आया है यानी (RPSC Paper Leak Update) सभी आरोपी जालोर जिले के आसपास के रहने वाले हैं. एसपी ने आगे बताया कि सभी लोगों का एग्जाम सेंटर उदयुपर था और जो अलग-अलग साधनों से उदयपुर आए थे. इसके बाद बकरिया थाने के पास पुलिस ने बस को पकड़ा था. जिसमें सभी पेपर सोल्व कराते हुए नजर आए थे.

CCTV फुटेज से हुआ खुलासा

20 दिसंबर सुबह 10:22 बजे बस पिंडवाड़ा से गोगुंदा टोल क्रॉस हुई.

22 दिसंबर को देर रात करीब 12:11 बजे गोगुंदा से पिंडवाड़ा की ओर गई.

उसी रात करीब 1:40 बजे पिंडवाड़ा से वापस गोगुंदा की आई.

इस दौरान दो पेपरों के परीक्षा हुए.

23 दिसंबर को 8 बजे बस वापस उदयपुर से पिंडवाड़ा के लिए रवाना हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.