उदयपुर. आरपीएससी की ओर से आयोजित सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं (RPSC Paper Leak Case).अब तक इस मामले में पुलिस ने 55 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें 46 अभ्यर्थी हैं. पुलिस इस मामले के मुख्य आरोपी सुरेश विश्नोई संग अन्य से पूछताछ कर रही है. इस मामले में 11 पन्नों की एफआईआर दर्ज की गई है.
कमरा नं 303: पेपर लीक मामले में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं. गिरोह के सदस्यों ने उदयपुर के सुखेर स्थिति होटल हिमांशी को अपना ठिकाना बनाया था. यहीं से पुलिस ने 10 लोगों को पेपर सॉल्व करते हुए पकड़ा था. होटल के कमरा नं.303 में पेपर सॉल्विंग का पूरा खेल चल रहा था. इसके साथ ही चार और कमरों में बुकिंग करवाई गई थी. कमरा नं.207, 209, 303, 305 बुक करवाए गए थे.22 दिसंबर को 2 और 23 दिसंबर को भी 2 कमरे बुक करवाए जाने की बात सामने आ रही है.
क्या इससे पहले भी लीक हुए पेपर- सवाल पूछा जाने लगा है कि क्या जिस दिन प्रश्न पत्र लीक का खुलासा हुआ कहानी उसी दिन की थी या फिर इससे पहले भी ये खेल चल रहा था. 24 दिसंबर 2022 को टीचर भर्ती परीक्षा हुई थी. पहली पारी के जीके का पेपर में गड़बड़ी की सूचना मिली और परीक्षा निरस्त कर दी गई. इसी दिन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 46 अभ्यर्थियों को उदयपुर में बस से पकड़ा था. जांच में पता चला कि यही बस पहले भी यानी 20 और 22 दिसंबर को उदयपुर में देखी गई थी. जिसकी तस्दीक गोगुंदा टोल नाके पर इंस्टॉल सीसीटीवी कैमरों ने की.
तफ्तीश में 339 प्रश्नों में गड़बड़ी की बात सामने आई. हालांकि एफआईआर में 30 प्रश्नों का जिक्र किया गया. ये प्रश्न ऐसे हैं जो मूल प्रश्न पत्र से मेल खा रहे हैं. जैसे इनमें से कुल पांच प्रश्न 21 दिसंबर के सामाजिक विज्ञान पेपर, 22 दिसंबर की हिंदी परीक्षा व 23 दिसंबर को अंग्रेजी विषय की पहली पारी के प्रश्नों से हूबहू मेल खाते बताए जा रहे हैं. इसी आधार पर आशंका जताई जा रही है कि खेल सिर्फ शनिवार के पेपर में ही नहीं रचा गया. पहले भी ऐसा ही हुआ. खुफिया जानकारी तो थी लेकिन जब तक इन 55 लोगों की पूरी गैंग को पकड़ा गया तब तक 21 से लेकर 24 के बीच तीन पेपर हो चुके थे.
पढ़ें-RPSC Paper Leak Case: 16 अभ्यर्थियों पर आयोग करेगा डिबार की कार्रवाई
सुरेश उगल रहा राज!- सुरेश विश्नोई सिलसिलेवार तरीके से इस पूरे खेल के राज को उगल रहा है. सुरेश विश्नोई ने बताया कि उसे भूपेंद्र सारण ने व्हाट्सएप पर पेपर भेजा था. ये वही शख्स है जिस पर पहले भी लीक के खेल में शामिल होने का शक है. फिलहाल भूपेंद्र पुलिस की पहुंच से दूर है. उसकी धरपकड़ को लेकर उदयपुर पुलिस गंभीर है. तलाशी अभियान चल रहा है. जयपुर,जालौर रोड जोधपुर में दबिश दी जा रही है. विश्नोई ने पुलिस को यह भी बताया है कि उसके एक अन्य साथी ने सुखेर स्थित हिमांशी होटल को कंट्रोल रूम बना रखा था. जहां पेपर हल करवाया जा रहा था. इसी सूचना पर सुखेर थाना पुलिस ने होटल में सुबह 4.45 बजे दबिश देकर होटल से 10 आरोपियों को पकड़ा था, इसमें तीन सरगना, छह अभ्यर्थी और एक डमी अभ्यर्थी था.
जाल बिछाया तब पकड़ में आए- इस पूरे मामले को लेकर पुलिस को 1 दिन पहले इनपुट मिला जिसके बाद पुलिस अधिकारियों के साथ पूरी योजना अख्तियार की इस बीच 24 दिसंबर को जैसे ही सुखेर इलाके से सभी अभ्यर्थियों लोगों के बैठने के बाद बस रवाना हुई. पुलिस के 5 थाना अधिकारियों के साथ डीएसटी और वरिष्ठ अधिकारी भी इस पूरे खेल को उजागर करने में जुट गए. इसके बाद उदयपुर से सिरोही तक पुलिस की तीन टीमों ने बस का पीछा किया.
पुलिस की एक गाड़ी बस से 200 मीटर, दूसरी 400 मीटर और तीसरी 500 मीटर की दूरी पर चलती रही. इस बीच सादे वस्त्रों में पुलिसकर्मी इर्द-गिर्द मंडराते रहे. पुलिसकर्मी कभी शराबी तो कभी एक आम अभ्यर्थी होने का स्वांग रचे नजर आए. इसी का नतीजा था कि आरोपियों को पुलिस की निगरानी का आभास नहीं हुआ और आखिर वे गिरफ्त में आ गए. इस दौरान भी पुलिसकर्मी शराबी की तरह डोलते रहे. उन पर आरोपियों की नजर भी पड़ी, लेकिन हाथ में बोतल और गिलास देखकर आरोपी भी शराबी ही समझ बैठे.
पढ़ें- RPSC Paper Leak: डॉक्टर की पढ़ाई करने वाले बने फर्जी अभ्यर्थी, पुलिस का बड़ा खुलासा
प्रमुख साजिशकर्ता
- राजस्थान प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय ठेलिया चितलवाना का हेडमास्टर, रिढीया धोरा गुढ़ा हेमा चितलवाना झाय जालोर निवासी सुरेश कुमार पुत्र जगदीश विश्नोई.
- बीआइएमएस बैलगांव कर्नाटक में एमबीबीएस तृतीय वर्ष छात्र पुर सांचोर जालोर निवासी भजन लाल पुत्र मोहनलाल विश्नोई.
- राजकीय माध्यमिक विद्यालय जसवन्तपुरा जालोर में सैकण्ड ग्रेड शिक्षक हरियाली सांचोर जालोर रावताराम पुत्र पूनमाराम चौधरी.
- बस चालक आम्बा का गोलिया झाब जालोर निवासी नरेश कुमार पुत्र भागीरथराम विश्नोई, मालिक हेमा गुड़ा झाब जालोर निवासी पीराराम पुत्र रघुनाथ राम विश्नोई
- हेमागुड़ा झाब जालोर निवासी मंगलाराम पुत्र भाखराराम विश्नोई
- शिवशक्ति नगर धापी मार्बल बनाड़ रोड जोधपुर निवासी गोपाल पुत्र पुनमाराम विश्नोई
- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झाब जालोर में एलडीसी, हेमागुड़ा झाब जालोर निवासी पुखराज पुत्र रघुनाथ विश्नोई
सीसीटीवी फुटेज से खुलासा
- 20 दिसम्बर सुबह 10:22 पर गाड़ी पिंडवाड़ा से गोगुंदा टोल क्रॉस हुई
- 22 दिसम्बर देर रात करीब 12:11 पर गोगुंदा से पिंडवाड़ा की ओर गई
- उसी रात करीब 1:40 पर पिंडवाड़ा से वापस गोगुंदा गई
- 23 दिसम्बर को 8 बजे उदयपुर से वापस पिंडवाड़ा निकल गई
राजेंद्र राठौड़ ने किया ट्वीट- मामले ने सियासी रंग ले लिया है, लगातार विपक्ष मुखर है. भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट लीक के खेल को लेकर कई आशंकाएं जाहिर की है. उन्होंने लिखा है. 24 दिसंबर को वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का सामान्य ज्ञान ही नहीं बल्कि 21 से 23 दिसंबर के बीच हुए सामाजिक विज्ञान, हिंदी और अंग्रेजी का भी पेपर आउट होने के पुख्ता प्रमाण सामने आना सरकार और समूचे परीक्षा तंत्र पर सवालिया निशान है.