ETV Bharat / state

उदयपुर: जिला परिषद में सवच्छता, ठोस और तरल कचरा प्रबंधन के कार्यों की समीक्षा बैठक - राजस्थान की ताजा खबरें

उदयपुर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डां. मंजू की अध्यक्षता में पंचायत समिति मुख्यालयों पर बैठक संपन्न हुई. इस दौरान क्षेत्र में स्वच्छता के लिए किए जा रहे प्रयासों को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही ठोस और तरल कचरा प्रबंधन के लिए हो रहे कार्यो की भी समीक्षा हुई.

Review meeting of Zilla Parishad, Udaipur Zilla Parishad, जिला परिषद में सवच्छता, ठोस और तरल कचरा प्रबंधन
ठोस और तरल कचरा प्रबंधन के कार्यों की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 10:02 PM IST

उदयपुर. जिले के खेरवाड़ा और ऋषभदेव कस्बे में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस-तरल कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की फोलोअप को जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डां. मंजू की अध्यक्षता में पंचायत समिति मुख्यालयों पर संपन्न हुई. सीईओ ने क्षेत्र में स्वच्छता के लिए किए जा रहे प्रयासों के साथ ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के लिए हो रहे कार्यो की समीक्षा की साथ ही कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि ऋषभदेव कस्बा धार्मिक आस्था का बड़ा केन्द्र है जहां देशभर से पर्यटक और श्रद्धालु आते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए मिशन के कार्यों को अंजाम दिया जाए. उन्होंने इस अवसर पर ठोस एवं तरल संशोधन प्रबंधन की कार्ययोजना निर्माण के दौरान आने वाली समस्याओं, ग्राम की कार्य योजना के लिए मूलभूत आवश्यकताओं एसएलआरएम योजना के निर्माण में आने वाली समस्याओं के निराकरण एवं सॉलिड वेस्ट रुल्स के बायल आदि पर विस्तृत चर्चा की.

बैठक में पंचायत समिति क्षेत्र की चयनित ऋषभदेव, पण्डयावाडा, पादेडी, कोजावाडा कल्याणपुर पंचायत मे ठोस, तरल कचरा प्रबंधन की कार्ययोजना निर्माण के संदर्भ में ब्लॉक और पंचायत स्तरीय अधिकारीगण, कार्मिकों, सरपंच और वार्ड पंचों के साथ चर्चा की गई. इस दौरान प्रधान केसर देवी उपप्रधान शंकर लाल मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के बाद स्वच्छ भारत मिशन में चयनित मुख्यालय पर सीईओ डॉ. मंजू ने बस स्टैण्ड पर खुले नाले तथा पानी निकासी, श्मशान घाट के पास चिह्नीत जगह पर निर्माणाधीन आरआरसी सेन्टर का अवलोकन कर कई निर्देश दिए है.

ये भी पढ़ें: उच्च शिक्षा विभाग में तबादलों पर विवाद...अब कटारिया ने CM को पत्र लिख लगाया गंभीर आरोप

इसके साथ ही साथ तरल और कचरा प्रबंधन की डीपीआर निर्माण के लिए नजरी नक्शा ग्रामीणों के साथ मिल कर तैयार करने के लिए कहा. ठोस और तरल गंदगी के स्थानों को चिन्हित किया जाएगा.

उदयपुर. जिले के खेरवाड़ा और ऋषभदेव कस्बे में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस-तरल कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की फोलोअप को जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डां. मंजू की अध्यक्षता में पंचायत समिति मुख्यालयों पर संपन्न हुई. सीईओ ने क्षेत्र में स्वच्छता के लिए किए जा रहे प्रयासों के साथ ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के लिए हो रहे कार्यो की समीक्षा की साथ ही कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि ऋषभदेव कस्बा धार्मिक आस्था का बड़ा केन्द्र है जहां देशभर से पर्यटक और श्रद्धालु आते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए मिशन के कार्यों को अंजाम दिया जाए. उन्होंने इस अवसर पर ठोस एवं तरल संशोधन प्रबंधन की कार्ययोजना निर्माण के दौरान आने वाली समस्याओं, ग्राम की कार्य योजना के लिए मूलभूत आवश्यकताओं एसएलआरएम योजना के निर्माण में आने वाली समस्याओं के निराकरण एवं सॉलिड वेस्ट रुल्स के बायल आदि पर विस्तृत चर्चा की.

बैठक में पंचायत समिति क्षेत्र की चयनित ऋषभदेव, पण्डयावाडा, पादेडी, कोजावाडा कल्याणपुर पंचायत मे ठोस, तरल कचरा प्रबंधन की कार्ययोजना निर्माण के संदर्भ में ब्लॉक और पंचायत स्तरीय अधिकारीगण, कार्मिकों, सरपंच और वार्ड पंचों के साथ चर्चा की गई. इस दौरान प्रधान केसर देवी उपप्रधान शंकर लाल मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के बाद स्वच्छ भारत मिशन में चयनित मुख्यालय पर सीईओ डॉ. मंजू ने बस स्टैण्ड पर खुले नाले तथा पानी निकासी, श्मशान घाट के पास चिह्नीत जगह पर निर्माणाधीन आरआरसी सेन्टर का अवलोकन कर कई निर्देश दिए है.

ये भी पढ़ें: उच्च शिक्षा विभाग में तबादलों पर विवाद...अब कटारिया ने CM को पत्र लिख लगाया गंभीर आरोप

इसके साथ ही साथ तरल और कचरा प्रबंधन की डीपीआर निर्माण के लिए नजरी नक्शा ग्रामीणों के साथ मिल कर तैयार करने के लिए कहा. ठोस और तरल गंदगी के स्थानों को चिन्हित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.