उदयपुर. मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी (Mohanlal Sukhadia University) के रजिस्ट्रार सीआर देवासी ने ट्वीट कर मारपीट और हाथापाई करने के आरोप लगाए हैं. रजिस्ट्रार देवासी ने ट्वीट में लिखा कि सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति की ओर से सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें मुझे और वित्त नियंत्रण को बैठक में बुलाकर विश्वविद्यालय के छात्रों और प्राइवेट महाविद्यालय के मालिक ने हाथापाई की (Registrar of Sukhadia University accuses assault).
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में सोमवार को एक बैठक में हंगामा देखने को मिला.दरअसल विश्वविद्यालय के कुलपति अमेरिका सिंह के निर्देश पर बुलाई गई बैठक में जमकर हंगामा देखने को मिला. जिसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान हमारे साथ धक्का-मुक्की की गई. इस पूरे मामले को लेकर देवासी ने मुख्यमंत्री और राजभवन और सरकार को ट्वीट करते हुए शिकायत की है. इस मामले को लेकर विश्वविद्यालय के रजिस्टर देवासी ने प्रतापनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें निजी महाविद्यालय संचालक और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष वसीम खान समेत 15 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है. राजकार्य में बाधा डालने और जान से मारने की धमकी देने की दी रिपोर्ट दर्ज कराई है.
रजिस्ट्रार ने कुलपति पर भी लगाया आरोप
यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार सीआर देवासी ने कहा कि कुलपति के निर्देश पर यह बैठक का आयोजन किया गया. ऐसे में हमें पता नहीं था कि यह पर षडयंत्र पूर्वक बैठक का आयोजन किया जा रहा है. इस बैठक को कुलपति ने शाम 4:00 बजे बुलाया लेकिन कुलपति खुद 5:00 बजे आए. वहीं प्राइवेट कॉलेज वालों को भी भेज दिया गया. इस बैठक में कुछ कॉलेज संचालकों ने जबरदस्ती दादागिरी की गई.
रजिस्ट्रार ने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर अब गवर्नर को मामले से अवगत कराएंगे. बैठक के दौरान से गाली-गलौज और राजकार्य में बाधा डालने के मामले में अब मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि कॉलेज मालिक जीएसटी देने से मना कर रहे हैं. ऐसे में इन्होंने षड्यंत्र कर हमसे इस तरह का बर्ताव किया.