उदयपुर. जिले के सराड़ा थाना क्षेत्र में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. पैदल अपने घर जा रही एक विधवा महिला के साथ एक युवक ने लूट व बलात्कार का प्रयास किया. महिला की चीख-पुकार सुन लोग मौके पर आ पहुंचे और उसे बचा लिया. आरोपी मौके से फरार हो गया.
पीड़िता ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है. महिला के साथ यह घटना करम थाना क्षेत्र के डिंगरी झाडोल रोड की घटना बताई जा रही है. जानकारी में सामने आया कि महिला अपने पीहर जा रही थी. जब वह बस स्टैंड से उतरकर पैदल घर की तरफ जा रही थी, इसी दौरान एक बाइक सवार पीछे से आया और महिला को रोककर उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया. महिला के चिल्लाने पर आस-पास के लोग दौड़कर आए. लेकिन तब तक आरोपी फरार (Accused Of Attempted Rape absconding) हो गया.
पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपी युवक की तलाश करने में जुटी हुई हैं. बताया जा रहा है कि महिला बस स्टैंड से अपने घर के लिए बस का इंतजार कर रही थी, लेकिन बहुत समय बीत जाने के बाद भी बस नहीं आई. इसलिए अन्य महिलाओं के साथ पैदल ही निकल गई, लेकिन अन्य महिलाओं के परिचित उन्हें लेने आ गए थे.