उदयपुर. साल 2022 का यह वर्ष झीलों की नगरी उदयपुर के लिए नई आशा और उमंग लेकर आया (Rajasthan Year Ender 2022).लेकिन कई घटनाएं ऐसी भी घटित हुई जिसने उदयपुर को झकझोर कर रख दिया.चाहें बहुचर्चित कन्हैया हत्याकांड हो, या ओडा रेलवे ब्रिज उड़ाने का मामला, कांग्रेस की तीन दिवसीय चिंतन बैठक का उदयपुर में आयोजन हो, भारत की अध्यक्षता में पहली जी-20 शेरपा बैठक हो, मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में करोड़ों रुपए के सोने की चोरी और रुपए की लूट का मामला हो. इन पांच मामलों ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने का काम किया है.
कन्हैया लाल हत्याकांड-
पढ़ें- कन्हैयालाल हत्याकांड: 150 दिन बाद भी आरोपियों के खिलाफ NIA नहीं पेश कर सकी चार्जशीट
पढ़ें- Udaipur Murder Case: 'कन्हैयालाल के हत्यारों को फांसी पर लटकाना किसी चुनौती से कम नहीं'
कांग्रेस नवसंकल्प शिविर-
पढ़ें- कांग्रेस के आंतरिक सुधारों के लिए टास्क फोर्स का गठन जल्द : सोनिया गांधी
पढ़ें- उदयपुर घोषणा पर चर्चा के लिए कांग्रेस करेगी राज्य स्तरीय 'शिविर'
जी-20 शेरपा बैठक-
पढ़ें- G 20 Sherpa Meeting: राजस्थानी साफे में दिखे 29 देशों के शेरपा...बैठक में वैश्विक मुद्दों पर मंथन
मणप्पुरम लूट-
पढ़ें- उदयपुर के मणप्पुरम गोल्ड में लूट, 24 किलो सोना और 11 लाख रुपए लूटकर बदमाश फरार
ओडा रेलवे ब्रिज मामला-
पढ़ें- उदयपुर-अहमदाबाद ट्रैक पर धमाके से सहम गए थे ओडा के ग्रामीण, संदीप की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
यहां पढ़िए विभिन्न क्षेत्रों की ईयर इंडर स्टोरी-
पढ़ें- Rajasthan Year Ender 2022: उदयपुर के पांच प्रमुख घटनाक्रम जिसने बटोरी सुर्खियां
पढ़ें- Year Ender 2022 : हिजाब विवाद, सड़क से लेकर कोर्ट तक गूंजता रहा मामला
पढ़ें- Sports Year Ender 2022 : खेल से जुड़ी इन खबरों व घटनाओं के लिए याद किया जाएगा साल, चमके थे कई सितारे
पढ़ें- Year Ender 2022: तब्बू समेत इन एक्ट्रेसेज के लिए शानदार रहा ये साल, दी सबसे बड़ी कमर्शियल हिट