ETV Bharat / state

Manappuram Gold Loan : 24 kg सोना और 11 लाख रुपए के लूट का आराेपी बिहार के नालंदा से गिरफ्तार - Jaipur Latest News

राजस्थान पुलिस ने उदयपुर में मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी से हुई लूट मामले में नालंदा के खीरु बिगहा से एक आरोपी काे (robbery accused arrested in Nalanda) गिरफ्तार किया. आराेपी की पहचान फंटूस कुमार के रूप में हुई. पुलिस ने उसके पास से 6 लाख नगद व एक केटीएम बाइक बरामद की है. क्या है मामला, पढ़िये विस्तार से.

लूट का आराेपी बिहार के नालंदा से गिरफ्तार
लूट का आराेपी बिहार के नालंदा से गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 9:27 PM IST

नालंदा/उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी से हुई लूट (Rajasthan Manappuram Gold Loan Company ) मामले में पुलिस ने खीरु बिगहा (gold robbery Accused arrested from Khiru Bigha) के फंटूस कुमार को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 6 लाख नगद व एक केटीएम बाइक बरामद की गयी. शनिवार को राजस्थान की पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से यह गिरफ्तारी की. 22 अगस्त को यह वारदात हुई थी.

इसे भी पढ़ेंः Manappuram Gold Loan : करोड़ों रुपये के लूट का पर्दाफाश, गिरफ्तार लुटेरों ने सुनाई वारदात की हैरतअंगेज कहानी

वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर मिले साक्ष्यः थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह ने बताया कि उदयपुर जिला के प्रतापनगर थानाध्यक्ष सुंदर सिंह के नेतृत्व में आई पुलिस टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर नगरनौसा पुलिस के सहयोग से खीरु बिगहा गांव में छापामारी कर फंटूस कुमार को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ की गयी. फंटूस काे राजस्थान ले जाने के लिए काेर्ट में पेश किया गया.

23 मिनट में इस वारदात काे दिया था अंजामः 22 अगस्त को नकाबपोश बदमाशों ने (Manappuram Gold Loan) पिस्तौल की नोक पर मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी के सुंदरवास स्थित कार्यालय से 24 किलो सोने के जेवरात और 11 लाख नकद लूट लिया था. इस दौरान कर्मचारियों के साथ बदमाशों ने मारपीट भी की थी. 23 मिनट में इस वारदात काे अंजाम देकर वे फरार हो गये थे. बदमाशों ने बॉक्स में लगा जीपीएस ट्रैकर निकालकर वहीं फेंक दिया था ताकि उन्हें ट्रेस न किया जा सके.

इसे भी पढ़ेंः उदयपुर के मणप्पुरम गोल्ड में लूट, 24 किलो सोना और 11 लाख रुपए लूटकर बदमाश फरार

पूछताछ के बाद अपने साथ ले गई पुलिसः इसी मामले की जांच में राजस्थान पुलिस को आरोपी के यहां छिपे होने की सूचना मिली. राजस्थान की पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए यहां पहुंची थी. अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताक्ष के बाद अपने साथ ले गई. उसके पास से जब्त की गयी बाइक और नकद भी साथ लेते गयी.

नालंदा/उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी से हुई लूट (Rajasthan Manappuram Gold Loan Company ) मामले में पुलिस ने खीरु बिगहा (gold robbery Accused arrested from Khiru Bigha) के फंटूस कुमार को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 6 लाख नगद व एक केटीएम बाइक बरामद की गयी. शनिवार को राजस्थान की पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से यह गिरफ्तारी की. 22 अगस्त को यह वारदात हुई थी.

इसे भी पढ़ेंः Manappuram Gold Loan : करोड़ों रुपये के लूट का पर्दाफाश, गिरफ्तार लुटेरों ने सुनाई वारदात की हैरतअंगेज कहानी

वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर मिले साक्ष्यः थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह ने बताया कि उदयपुर जिला के प्रतापनगर थानाध्यक्ष सुंदर सिंह के नेतृत्व में आई पुलिस टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर नगरनौसा पुलिस के सहयोग से खीरु बिगहा गांव में छापामारी कर फंटूस कुमार को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ की गयी. फंटूस काे राजस्थान ले जाने के लिए काेर्ट में पेश किया गया.

23 मिनट में इस वारदात काे दिया था अंजामः 22 अगस्त को नकाबपोश बदमाशों ने (Manappuram Gold Loan) पिस्तौल की नोक पर मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी के सुंदरवास स्थित कार्यालय से 24 किलो सोने के जेवरात और 11 लाख नकद लूट लिया था. इस दौरान कर्मचारियों के साथ बदमाशों ने मारपीट भी की थी. 23 मिनट में इस वारदात काे अंजाम देकर वे फरार हो गये थे. बदमाशों ने बॉक्स में लगा जीपीएस ट्रैकर निकालकर वहीं फेंक दिया था ताकि उन्हें ट्रेस न किया जा सके.

इसे भी पढ़ेंः उदयपुर के मणप्पुरम गोल्ड में लूट, 24 किलो सोना और 11 लाख रुपए लूटकर बदमाश फरार

पूछताछ के बाद अपने साथ ले गई पुलिसः इसी मामले की जांच में राजस्थान पुलिस को आरोपी के यहां छिपे होने की सूचना मिली. राजस्थान की पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए यहां पहुंची थी. अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताक्ष के बाद अपने साथ ले गई. उसके पास से जब्त की गयी बाइक और नकद भी साथ लेते गयी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.