ETV Bharat / state

Rajasthan Politics : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे उदयपुर, वसुंधरा राजे-सीपी जोशी और अरुण सिंह ने किया स्वागत - भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उदयपुर पहुंच गए हैं. डबोक एयरपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और प्रभारी अरुण सिंह ने नड्डा का स्वागत किया. वहीं, अब कुछ देर बाद उदयपुर संभाग के पदाधिकारियों की बैठक होगी

cp joshi targets ashok gehlot government
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे उदयपुर
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 15, 2023, 10:15 PM IST

Updated : Oct 16, 2023, 10:54 AM IST

सीपी जोशी ने क्या कहा...

उदयपुर. विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही शीर्ष नेताओं के दौरे राजस्थान में बढ़ गए हैं. इस बीच सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उदयपुर दौरे पर हैं. वे यहां दो चरणों में उदयपुर और बांसवाड़ा संभाग के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. इससे पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी रविवार शाम को उदयपुर पहुंचे. उन्होंने पार्टी नेताओं की बैठक लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए.

सीपी जोशी ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सुबह 9.30 बजे महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वे होटल हार्वर्ड जॉनसन जाएंगे, जहां दो चरणों में उदयपुर और बांसवाड़ा संभाग के पदाधिकारियों की अहम बैठक लेंगे. सीपी जोशी ने कहा कि जेपी नड्डा के आने से पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में एक नया उत्साह और जोश बढ़ेगा. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया है.

यह किया दावाः सीपी जोशी ने चुनाव में कांग्रेस के 156 सीटें जीतने के दावे पर पलटवार करते हुए कहा कि 156 से ज्यादा सीटें भाजपा जीतेगी. वहीं, प्रत्याशियों की पहली लिस्ट आने के बाद पार्टी में मचे बवाल पर जोशी ने कहा कि हमसे ज्यादा विवाद पहली लिस्ट आने के बाद कांग्रेस पार्टी में होगा. वहीं, जब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के बीच हुई मुलाकात पर सवाल किया गया तो उन्होंने इसे सामान्य मुलाकात बताया. उन्होंने कहा कि कटारिया हमारे वरिष्ठ नेता हैं और वह खुद भी उनसे मुलाकात करके आए हैं.

पढ़ें : BJP leaders protest in Rajasthan : पहली सूची से उठे बवाल के बाद भाजपा जुटी डैमेज कंट्रोल में, सीपी जोशी बोले- सभी पार्टी के साथ हैं

गहलोत ने 5 साल में सिर्फ भ्रष्टाचार किया : इस दौरान सीपी जोशी ने गहलोत सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर पाई और युवाओं को धोखा दिया है. जोशी ने गहलोत सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि गहलोत सरकार ने 5 साल में सिर्फ भ्रष्टाचार किया है. युवाओं का भविष्य बर्बाद किया है.

सीपी जोशी ने क्या कहा...

उदयपुर. विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही शीर्ष नेताओं के दौरे राजस्थान में बढ़ गए हैं. इस बीच सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उदयपुर दौरे पर हैं. वे यहां दो चरणों में उदयपुर और बांसवाड़ा संभाग के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. इससे पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी रविवार शाम को उदयपुर पहुंचे. उन्होंने पार्टी नेताओं की बैठक लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए.

सीपी जोशी ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सुबह 9.30 बजे महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वे होटल हार्वर्ड जॉनसन जाएंगे, जहां दो चरणों में उदयपुर और बांसवाड़ा संभाग के पदाधिकारियों की अहम बैठक लेंगे. सीपी जोशी ने कहा कि जेपी नड्डा के आने से पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में एक नया उत्साह और जोश बढ़ेगा. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया है.

यह किया दावाः सीपी जोशी ने चुनाव में कांग्रेस के 156 सीटें जीतने के दावे पर पलटवार करते हुए कहा कि 156 से ज्यादा सीटें भाजपा जीतेगी. वहीं, प्रत्याशियों की पहली लिस्ट आने के बाद पार्टी में मचे बवाल पर जोशी ने कहा कि हमसे ज्यादा विवाद पहली लिस्ट आने के बाद कांग्रेस पार्टी में होगा. वहीं, जब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के बीच हुई मुलाकात पर सवाल किया गया तो उन्होंने इसे सामान्य मुलाकात बताया. उन्होंने कहा कि कटारिया हमारे वरिष्ठ नेता हैं और वह खुद भी उनसे मुलाकात करके आए हैं.

पढ़ें : BJP leaders protest in Rajasthan : पहली सूची से उठे बवाल के बाद भाजपा जुटी डैमेज कंट्रोल में, सीपी जोशी बोले- सभी पार्टी के साथ हैं

गहलोत ने 5 साल में सिर्फ भ्रष्टाचार किया : इस दौरान सीपी जोशी ने गहलोत सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर पाई और युवाओं को धोखा दिया है. जोशी ने गहलोत सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि गहलोत सरकार ने 5 साल में सिर्फ भ्रष्टाचार किया है. युवाओं का भविष्य बर्बाद किया है.

Last Updated : Oct 16, 2023, 10:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.