उदयपुर. प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के दौरों में अब तेजी आने लगी है. बुधवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला उदयपुर के दौरे पर आए. इसी दौरान शिक्षा मंत्री कल्ला भगवान एकलिंग जी के दर्शन करने के लिए पहुंचे. उसी दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए मंत्री बीडी कला ने भाजपा पर सिलसिले वार हमला किया. वहीं राज्य की गहलोत सरकार की योजनाओं को लेकर जमकर तारीफों के पुल बांधे.
कल्ला ने साधा भाजपा पर निशाना: बीड़ी कल्ला ने कहा कि राजस्थान में गहलोत सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी नहीं है. क्योंकि मुख्यमंत्री गहलोत ने अपनी सरकार में जो 5 बजट दिए वह जनता का विकास करने वाले हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता को 10 गारंटी दी उससे जनता को काफी राहत मिली. इस दौरान कल्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की रीढ़ हमारे कार्यकर्ता हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए इस तरह के मुद्दे खड़े कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की खुद की विज्ञापन तो एजेंसियों के माध्यम से आ रहे हैं.
भाजपा के नेताओं ने आजादी में उंगली नहीं कटाई : इस दौरान बीडी कल्ला ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिन लोगों ने आजादी के समय एक उंगली तक नहीं कटाई वही लोग आज कांग्रेस को भला बुरा कह रहे हैं. वहीं राजस्थान में प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के दोनों को लेकर कल्ला ने कहा कि कर्नाटक और हिमाचल के चुनाव में भी भाजपा के बहुत से केंद्रीय नेता गए थे. उसके बाद भी नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आए. उन्होंने कहा कि राजस्थान में ओपीएस (OPS) स्कीम लागू हुई. इस स्कीम को पूरे देश में लागू करने की मुख्यमंत्री गहलोत मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण खुलेआम कह रही हैं कि वह OPS स्कीम के खिलाफ है. ऐसे में क्या कोई कर्मचारी भाजपा को वोट देना पसंद करेगा.
उन्होंने कहा कि जो भगवान की शरण में आते हैं. उसके भगवान सभी योग पूरे करते थे. लेकिन भाजपा राम का सहारा लेती है. हम तो पहले से ही भगवान के शरण में हैं. लेकिन भारतीय जनता पार्टी डकोसला करते हैं कि भगवान उन्हीं के हैं. लेकिन भाजपा के नेताओं से पूछा जाए कि भगवान की आरती कैसे करते हैं. भाजपा के नेता जानते कुछ नहीं और धर्म के ठेकेदार बने हुए हैं. अगर चुनाव में धर्म के ठेकेदार बनकर भाजपा के नेता आएंगे तो हम उनका उचित जवाब देंगे.