उदयपुर. झीलों के शहर उदयपुर में शनिवार को एक बार फिर इंद्रदेव जमकर मेहरबान हुए. उदयपुर में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद तापमान में 9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली. जिसके कारण यहां के लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है.
शहर में शनिवार को लंबे समय के बाद बारिश देखने को मिली है. आज अलसुबह भी सूर्य देव के तल्ख मिजाज ने शहरवासियों को तेज गर्मी से परेशान कर दिया था. लेकिन शाम होते-होते आसमान में काले घने बादलों ने डेरा डाल दिया. जो कुछ ही देर में बरसने भी लगे.
लंबे इंतजार के बाद हुई बारिश ने जहां उदयपुर के लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी. वहीं, उदयपुर की झीलों में एक बार फिर पानी की आवक को शुरू कर दिया. शनिवार को हुई बारिश के बाद उदयपुर के तापमान में 9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली और उदयपुर का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा.
ये भी पढे़ंः किसी एक या दो व्यक्ति की वजह से फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करना सही नहीं है: राहुल सिंह
बता दें कि, इस बार प्रदेश में औसत से बेहतर मानसून रहा है. इसी तरह झीलों के शहर उदयपुर में भी मानसून की मेहरबानी इस साल देखने को मिली और झमाझम बारिश के चलते यहां की हर झील लबालब हो गई है.