ETV Bharat / state

Pratapgarh jail prisoner sent to remand : खुद की हत्या की योजना बनाने वाला कैदी 2 दिन की पुलिस रिमांड पर - Pratapgarh jail prisoner sent to remand

प्रतापगढ़ जेल में बंद कैदी फैजल को न्यायालय ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. फैजल पर खुद की हत्या की साजिश रच अपने साले को फंसाने की योजना बनाने का आरोप है. इस संबंध में पुलिस ने फैजल को शनिवार को न्यायालय में पेश (Pratapgarh jail prisoner presented in court) किया.

Pratapgarh jail prisoner sent to remand
प्रतापगढ़ जेल में बंद कैदी ने खुद की हत्या की योजना बनाई फैजल ने
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 9:00 PM IST

उदयपुर. प्रतापगढ़ जेल में बंद कैदी के खुद की हत्या की साजिश रचने और शूटर को पिस्टल मुहैया करवाने के मामले में आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया. साजिश रचने वाले फैजल को न्यायालय ने 2 दिन की पीसी रिमांड पर भेजा दिया है.

बता दें कि खुद की हत्या की साजिश रचने और शूटर को पिस्टल मुहैया करवाने के मामले में पुलिस ने प्रतापगढ़ जेल में बंद कैदी फैजल को गिरफ्तार किया था. फैजल को कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को उदयपुर न्यायालय में पेश किया गया. पूरे मामले में दो आरोपियों के साथ मिलकर फैजल ने खुद की हत्या की साजिश रची. इसमें पत्नी से विवाद के चलतेक अपने साले को फंसाने की साजिश भी की.फैजल को न्यायालय ने 2 दिन की पीसी रिमांड पर भेजा गया है

पढ़ें: जेल में बंद कैदी को मारने आए मुंबई के शूटरों को पुलिस ने दबोचा, ससुर और साले ने दुबई से दी थी मर्डर की सुपारी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जेल में बंदी फैजल ने अपनी हत्या की योजना बड़ी शातिरआना तरीके से बनाई. उसने अपने साले मूसा को भी इसमें आरोपी बना दिया. पिछले दिनों जहां एसओजी के इनपुट पर शहर के अंबामाता थाना पुलिस ने हसनैन अली उर्फ सनी और मुंबई निवासी परवेज रहमान को प्रतापगढ़ जेल में बंदी फैजल की हत्या के लिए पिस्टल सहित गिरफ्तार (Udaipur Police Arrested 2 Shooters) किया था.

पढ़ें: जोधपुर: खुली जेल में बंद कैदी अपनी बेटी का बलात्कार करने के बाद फरार

पूछताछ में सामने आया कि फैजल ने अपने साथी हसनैन के जरिए मूसा को उसकी हत्या के लिए उकसाया ताकि मूसा भी पुलिस फाइल में अपराधी बन जाए. फैजल और मूसा दोस्त थे. मूसा की बहन की सगाई फैजल से कर दी गई. लेकिन परिजनों को फैजल के अपराधी होने की सूचना मिली, तो सगाई तोड़ दी. बाद में फैजल और मूसा की बहन ने भाग कर शादी कर ली, जिसके बाद दोनों परिवारों में रंजिश हो गई.

यह पूरा मामलाः उदयपुर शहर की पुलिस ने एसओजी से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने 2 लोगों को अंबामाता थाना के मल्लातलाई क्षेत्र से गिरफ्तार किया. अजमेर एसओजी से सूचना मिली कि मुंबई का एक शूटर उदयपुर आया हुआ है. वह उदयपुर के एक व्यक्ति के साथ मिलकर प्रतापगढ़ जेल में बंद कैदी फैजल की हत्या की फिराक में है. इन दोनों को पकड़ने के लिए अंबामाता थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर एक कार की तलाशी ली गई. इस दौरान हसनैन अली के कब्जे से 8 जिंदा कारतूस और परवेज रहमान के कब्जे से देशी पिस्टल बरामद हुई. कार में चार मोबाइल फोन भी जब्त किए गए.

उदयपुर. प्रतापगढ़ जेल में बंद कैदी के खुद की हत्या की साजिश रचने और शूटर को पिस्टल मुहैया करवाने के मामले में आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया. साजिश रचने वाले फैजल को न्यायालय ने 2 दिन की पीसी रिमांड पर भेजा दिया है.

बता दें कि खुद की हत्या की साजिश रचने और शूटर को पिस्टल मुहैया करवाने के मामले में पुलिस ने प्रतापगढ़ जेल में बंद कैदी फैजल को गिरफ्तार किया था. फैजल को कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को उदयपुर न्यायालय में पेश किया गया. पूरे मामले में दो आरोपियों के साथ मिलकर फैजल ने खुद की हत्या की साजिश रची. इसमें पत्नी से विवाद के चलतेक अपने साले को फंसाने की साजिश भी की.फैजल को न्यायालय ने 2 दिन की पीसी रिमांड पर भेजा गया है

पढ़ें: जेल में बंद कैदी को मारने आए मुंबई के शूटरों को पुलिस ने दबोचा, ससुर और साले ने दुबई से दी थी मर्डर की सुपारी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जेल में बंदी फैजल ने अपनी हत्या की योजना बड़ी शातिरआना तरीके से बनाई. उसने अपने साले मूसा को भी इसमें आरोपी बना दिया. पिछले दिनों जहां एसओजी के इनपुट पर शहर के अंबामाता थाना पुलिस ने हसनैन अली उर्फ सनी और मुंबई निवासी परवेज रहमान को प्रतापगढ़ जेल में बंदी फैजल की हत्या के लिए पिस्टल सहित गिरफ्तार (Udaipur Police Arrested 2 Shooters) किया था.

पढ़ें: जोधपुर: खुली जेल में बंद कैदी अपनी बेटी का बलात्कार करने के बाद फरार

पूछताछ में सामने आया कि फैजल ने अपने साथी हसनैन के जरिए मूसा को उसकी हत्या के लिए उकसाया ताकि मूसा भी पुलिस फाइल में अपराधी बन जाए. फैजल और मूसा दोस्त थे. मूसा की बहन की सगाई फैजल से कर दी गई. लेकिन परिजनों को फैजल के अपराधी होने की सूचना मिली, तो सगाई तोड़ दी. बाद में फैजल और मूसा की बहन ने भाग कर शादी कर ली, जिसके बाद दोनों परिवारों में रंजिश हो गई.

यह पूरा मामलाः उदयपुर शहर की पुलिस ने एसओजी से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने 2 लोगों को अंबामाता थाना के मल्लातलाई क्षेत्र से गिरफ्तार किया. अजमेर एसओजी से सूचना मिली कि मुंबई का एक शूटर उदयपुर आया हुआ है. वह उदयपुर के एक व्यक्ति के साथ मिलकर प्रतापगढ़ जेल में बंद कैदी फैजल की हत्या की फिराक में है. इन दोनों को पकड़ने के लिए अंबामाता थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर एक कार की तलाशी ली गई. इस दौरान हसनैन अली के कब्जे से 8 जिंदा कारतूस और परवेज रहमान के कब्जे से देशी पिस्टल बरामद हुई. कार में चार मोबाइल फोन भी जब्त किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.