ETV Bharat / state

Road Accident In Udaipur : सड़क हादसे में पुलिस कांस्टेबल की मौत - दर्दनाक सड़क हादसे में पुलिस कांस्टेबल की मौत

उदयपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई. यह हादसा उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर हुआ.

Road Accident In Udaipur
Road Accident In Udaipur
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 20, 2023, 9:33 AM IST

Updated : Sep 20, 2023, 10:27 AM IST

उदयपुर. जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है, जिसकी जद में आने से एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई. यह हादसा उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे 48 पर हुआ. बताया गया है कि नाकाबंदी के दौरान एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल को टक्कर मार दी. जिसमें गंभीर रूप से जख्मी कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई.

दरअसल, उदयपुर के टीडी थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक मिनी ट्रक ने पुलिस कांस्टेबल राजकुमार मीणा को टक्कर मार दी. इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी मीणा की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं, सूचना पर टीडी थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें - Road accident in Chittorgarh: ओवरटेक के चक्कर में दो बाइक के बीच भिड़ंत, दो युवकों की मौत, दो बच्चे घायल

पुलिस की ओर से बताया गया कि कांस्टेबल ने अहमदाबाद की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक को रुकवाने की कोशिश की, लेकिन चालक नहीं रुका और उसने कांस्टेबल को कुचल दिया. घटना के दौरान आसपास के लोगों ने ट्रक का पीछा भी किया, लेकिन चालक ट्रक को भगा ले गया. वहीं, घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. साथ ही बताया गया कि आज कांस्टेबल के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

उदयपुर. जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है, जिसकी जद में आने से एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई. यह हादसा उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे 48 पर हुआ. बताया गया है कि नाकाबंदी के दौरान एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल को टक्कर मार दी. जिसमें गंभीर रूप से जख्मी कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई.

दरअसल, उदयपुर के टीडी थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक मिनी ट्रक ने पुलिस कांस्टेबल राजकुमार मीणा को टक्कर मार दी. इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी मीणा की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं, सूचना पर टीडी थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें - Road accident in Chittorgarh: ओवरटेक के चक्कर में दो बाइक के बीच भिड़ंत, दो युवकों की मौत, दो बच्चे घायल

पुलिस की ओर से बताया गया कि कांस्टेबल ने अहमदाबाद की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक को रुकवाने की कोशिश की, लेकिन चालक नहीं रुका और उसने कांस्टेबल को कुचल दिया. घटना के दौरान आसपास के लोगों ने ट्रक का पीछा भी किया, लेकिन चालक ट्रक को भगा ले गया. वहीं, घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. साथ ही बताया गया कि आज कांस्टेबल के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

Last Updated : Sep 20, 2023, 10:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.