उदयपुर. जिले के एक निजी स्कूल में नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने (Peon molested minor in School in Udaipur) आया है. शहर के तीतरडी इलाके में स्थित एक निजी स्कूल के चपरासी पर छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.
जानकारी के अनुसार स्कूल के चपरासी पर 8 साल की नाबालिग ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. फिलहाल पूरे मामले को लेकर सवीना थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. जब छात्रा ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई तो उन्होंने चाइल्डलाइन के पदाधिकारियों के साथ स्कूल प्रिंसिपल से पूरे मामले की शिकायत की. प्रिंसिपल से इस पूरे मामले पर कार्रवाई करने के की मांग की गई है.
पढ़ें. छात्राओं ने प्रिंसिपल पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज
इस मामले को लेकर चाइल्डलाइन ने जिला सेवा प्राधिकरण को पत्र भी लिखा है. जिसमें पूरी घटना का जिक्र करते हुए कार्रवाई की मांग की गई. इसपर सेवा प्राधिकरण ने सविना थाना अधिकारी को मामला दर्ज करने के लिए कहा गया. सवीना थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पूरे मामले को लेकर पत्र आया था. जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.