उदयपुर. उदयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर पटवारी रमाकांत मीणा को गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तारी के बाद भी पटवारी रमाकांत मीणा बेखौफ और हंसता खिलखिलाते दिखाई दे रहा था. जब मीडिया की टीम वहां पहुंचे तो मीणा यह कहता भी दिखाई दिया कि कम से कम टीवी पर तो दिखाई दूंगा.
परिवादी की रिपोर्ट के बाद टीम ने सत्यापन कर शुक्रवार को योजना के अनुसार आरोपी रमाकांत को 7000 रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया. जब पुलिस ने आरोपी पटवारी को मीडिया के सामने पेश किया था पटवारी बेखौफ और खिलखिलाते दिखाई दिया और यह कहता दिखाई दिया कम से कम टीवी पर तो आऊंगा.