उदयपुर. देश-दुनिया से उदयपुर घूमने आने वाले पर्यटकों को जल्द ही एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है. झीलों की नगरी में दूसरे रोप-वे का काम जल्दी पूरा होगा. नवनिर्वाचित विधायक ताराचंद जैन, जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल व नगर निगम के महापौर गोविन्द टांक ने दौरा किया और शहर में चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया.
नीमच माता रोप-वे का निरीक्षण: जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों का दल नीमच माता में निर्माणाधीन रोप-वे का जायजा लेने पहुंचा. इस दौरान ठेका कंपनी के प्रतिनिधि ने ले-आउट के माध्यम से अब तक हुए कार्यों की जानकारी दी. जनप्रतिनिधियों ने 15 जनवरी तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही रोप-वे स्थल पर पर्यटकों के लिए सुविधाओं को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने पार्किंग की सुविधा विकसित करने तथा वेटिंग टाइम के दौरान पर्यटकों के लिए बैठने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों और कार्यकारी एजेंसी को दिए.
इसे भी पढ़ें-राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, माउंट आबू का पारा '0' डिग्री पहुंचा
विभाग के बड़े अधिकारी भी रहे मौजूद: निर्माणाधीन रोप-वे के निरीक्षण के दौरान उप वन संरक्षक अजय चित्तौड़ा, नगर निगम अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी आदि अधिकारी भी मौजूद रहे. इसके बाद जिला कलक्टर, विधायक एवं महापौर फतहसागर की पाल पर निर्माणाधीन विभूति पार्क पर पहुंचे. यहां उन्होने निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली. इसके साथ पार्क में स्थापित विभूतियों की प्रतिमाओं पर ढके कपड़ों आदि को हटाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में पर्यटन सीजन चल रहा है. बड़ी संख्या में पर्यटक उदयपुर आ रहे हैं. ऐसे में प्रतिमाओं से पर्दे हटा दिए जाएं ताकि पर्यटक उनको देख सकें. साथ ही जिला कलक्टर ने पार्क का बाकी काम भी तेज गति से पूरा करने के निर्देश दिए.