ETV Bharat / state

स्पेशलः जुगाड़ के सहारे जिंदगी की तलाश में मुनेश...अभी बहुत दूर जाना है...

उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले मुनेश महाराष्ट्र में गन्ने का जूस बेचकर परिवार पाल रहे थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से धंधा बंद हो गया. करीब दो महीने बीत जाने के बाद जमापूंजी भी खत्म हो गई. इन हालतों में खुद से बनाई गई जुगाड़ गाड़ी में अपने पूरे परिवार को लेकर मुनेश मथुरा के लिए निकल पड़े हैं.

jugaad-car, महाराष्ट्र से मथुरा
जुगाड़ गाड़ी में पूरा परिवार लेकर महाराष्ट्र से मथुरा के लिए निकल पड़ा है मुनेश.
author img

By

Published : May 15, 2020, 8:59 PM IST

उदयपुर. उत्तर प्रदेश के मथुरा का रहने वाला मुनेश पत्नी के साथ महाराष्ट्र में रहता था और गन्ने का जूस निकाल कर अपना परिवार पाल रहा था. हर सुबह अपनी जुगाड़ गाड़ी को लेकर घर से निकलता और शाम को कुछ पैसे कमाकर वापस लौटता. लेकिन फिर महाराष्ट्र सहित पूरे देश में लॉकडाउन लगने की वजह से मुनेश की जिंदगी थम सी गई. धीरे धीरे दो महीने गुजर गए. जो कुछ जमापूंजी थी वह भी खत्म हो गई. मुनेश परेशान था कि अब वो क्या करेगा, कैसे परिवार को पालेगा...पैसे भी खत्म हो चुके थे. ऐसे में मुनेश ने ठाना की अब अपने घर मथूरा पहुंचेगा..लेकिन सवाल था कैसे.

जुगाड़ गाड़ी में पूरा परिवार लेकर महाराष्ट्र से मथुरा के लिए निकल पड़ा है मुनेश.

देशभर में लॉकडाउन लागू हुए एक लंबा वक्त बीत गया है. इस दौरान मजदूर वर्ग के लिए 2 जून की रोटी कमा पाना भी मुश्किल हो गया है. इस दौरान कुछ मजदूर जहां सरकारी राहत के इंतजार में है तो वहीं कुछ हालातों से परेशान होकर अपने घर की ओर पलायन के लिए मजबूर हो गए हैं.

इन्हीं में से एक हैं मथुरा के रहने वाले मुनेश कुमार जो पिछले लंबे वक्त से महाराष्ट्र में रहकर अपने जुगाड़ तैयार की गई गाड़ी से गन्ने का रस निकालकर बेच रहे थे. लेकिन लॉकडाउन के बाद मुनेश के सामने मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा. पैसों की तंगी ने मुनेश को परेशान कर दिया ऐसे में मुनेश अपने बीवी बच्चों समेत अपने जुगाड़ गाड़ी से ही अपने घर मथुरा के लिए रवाना हुए.

jugaad-car, महाराष्ट्र से मथुरा
अपने दोनों बच्चों को गोद में लिए हुए मुनेश.

इस दौरान रास्ते में कई जगह पुलिस ने मुनेश को रोका तो कई जगह कुछ राहगीरों ने उनकी मदद भी की. अपनी मंजिल का रास्ता तय करते हुए मुनेश उदयपुर पहुंचे इस दौरान ईटीवी भारत से मुनेश से बात की. उन्होंने अपना दर्द साझा करते हुए कहा कि, हमारे लिए वहां रहना मुश्किल हो गया था इसलिए एक बार फिर अपने घर के लिए निकलना पड़ा.

जुगाड़ गाड़ी के सही होने का इंतजार:

मुनेश के मुताबिक उनकी जुगाड़गाड़ी में भी कुछ खराबी आ गई है जिसे सही करने के लिए वह प्रयास कर रहे हैं. जैसे ही उनकी जुगाड़ गाड़ी सही होती है वह फिर से अपने परिवार के साथ मथूरा के लिए निकल पड़ेंगे. डीजल इंजन और लकड़ी की ट्राली से तैयार की गई इस छोटी सी गाड़ी में मुनेश के साथ उनके दो बच्चे पत्नी और भाई भी है.

jugaad-car, महाराष्ट्र से मथुरा
जुगाड़ गाड़ी बनने के इंतजार में बैठी मुनेर की पत्नी.

ये भी पढ़ें: पढ़ें- मंत्री मास्टर भंवरलाल की हालत गंभीर, SMS अस्पताल में चल रहा इलाज

मुनेश की पत्नी गीता कहती हैं कि ट्रेन और परिवाहन नहीं चलने की वजह से मजबूरन हम अपने बच्चों को लेकर इस तरह निकले हैं. गीता कहती हैं कि, लॉकडाउन के बाद कई रातें उन्होंने बिना खाना खाए भी गुजारी हैं जिसके बाद उन्होंने इस तरह घर पहुंचने का फैसला किया अब बस कैसे भी घर पहुंचने का इंतजार है. मुनेश और उनके परिवार को इस जुगाड़ गाड़ी के सही होने का इंजार है उसके बाद फिर से अपनी मंजिल मथूरा के लिए निकल पड़ेगा..

उदयपुर. उत्तर प्रदेश के मथुरा का रहने वाला मुनेश पत्नी के साथ महाराष्ट्र में रहता था और गन्ने का जूस निकाल कर अपना परिवार पाल रहा था. हर सुबह अपनी जुगाड़ गाड़ी को लेकर घर से निकलता और शाम को कुछ पैसे कमाकर वापस लौटता. लेकिन फिर महाराष्ट्र सहित पूरे देश में लॉकडाउन लगने की वजह से मुनेश की जिंदगी थम सी गई. धीरे धीरे दो महीने गुजर गए. जो कुछ जमापूंजी थी वह भी खत्म हो गई. मुनेश परेशान था कि अब वो क्या करेगा, कैसे परिवार को पालेगा...पैसे भी खत्म हो चुके थे. ऐसे में मुनेश ने ठाना की अब अपने घर मथूरा पहुंचेगा..लेकिन सवाल था कैसे.

जुगाड़ गाड़ी में पूरा परिवार लेकर महाराष्ट्र से मथुरा के लिए निकल पड़ा है मुनेश.

देशभर में लॉकडाउन लागू हुए एक लंबा वक्त बीत गया है. इस दौरान मजदूर वर्ग के लिए 2 जून की रोटी कमा पाना भी मुश्किल हो गया है. इस दौरान कुछ मजदूर जहां सरकारी राहत के इंतजार में है तो वहीं कुछ हालातों से परेशान होकर अपने घर की ओर पलायन के लिए मजबूर हो गए हैं.

इन्हीं में से एक हैं मथुरा के रहने वाले मुनेश कुमार जो पिछले लंबे वक्त से महाराष्ट्र में रहकर अपने जुगाड़ तैयार की गई गाड़ी से गन्ने का रस निकालकर बेच रहे थे. लेकिन लॉकडाउन के बाद मुनेश के सामने मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा. पैसों की तंगी ने मुनेश को परेशान कर दिया ऐसे में मुनेश अपने बीवी बच्चों समेत अपने जुगाड़ गाड़ी से ही अपने घर मथुरा के लिए रवाना हुए.

jugaad-car, महाराष्ट्र से मथुरा
अपने दोनों बच्चों को गोद में लिए हुए मुनेश.

इस दौरान रास्ते में कई जगह पुलिस ने मुनेश को रोका तो कई जगह कुछ राहगीरों ने उनकी मदद भी की. अपनी मंजिल का रास्ता तय करते हुए मुनेश उदयपुर पहुंचे इस दौरान ईटीवी भारत से मुनेश से बात की. उन्होंने अपना दर्द साझा करते हुए कहा कि, हमारे लिए वहां रहना मुश्किल हो गया था इसलिए एक बार फिर अपने घर के लिए निकलना पड़ा.

जुगाड़ गाड़ी के सही होने का इंतजार:

मुनेश के मुताबिक उनकी जुगाड़गाड़ी में भी कुछ खराबी आ गई है जिसे सही करने के लिए वह प्रयास कर रहे हैं. जैसे ही उनकी जुगाड़ गाड़ी सही होती है वह फिर से अपने परिवार के साथ मथूरा के लिए निकल पड़ेंगे. डीजल इंजन और लकड़ी की ट्राली से तैयार की गई इस छोटी सी गाड़ी में मुनेश के साथ उनके दो बच्चे पत्नी और भाई भी है.

jugaad-car, महाराष्ट्र से मथुरा
जुगाड़ गाड़ी बनने के इंतजार में बैठी मुनेर की पत्नी.

ये भी पढ़ें: पढ़ें- मंत्री मास्टर भंवरलाल की हालत गंभीर, SMS अस्पताल में चल रहा इलाज

मुनेश की पत्नी गीता कहती हैं कि ट्रेन और परिवाहन नहीं चलने की वजह से मजबूरन हम अपने बच्चों को लेकर इस तरह निकले हैं. गीता कहती हैं कि, लॉकडाउन के बाद कई रातें उन्होंने बिना खाना खाए भी गुजारी हैं जिसके बाद उन्होंने इस तरह घर पहुंचने का फैसला किया अब बस कैसे भी घर पहुंचने का इंतजार है. मुनेश और उनके परिवार को इस जुगाड़ गाड़ी के सही होने का इंजार है उसके बाद फिर से अपनी मंजिल मथूरा के लिए निकल पड़ेगा..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.