उदयपुर. सांसद अर्जुन लाल मीणा ने केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्री भारत सरकार अर्जुन मुंडा से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात कर उदयपुर क्षेत्र में स्वीकृत एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के संबंध में मांग की.
यह आवासीय एकलव्य विद्यालय के शिलान्यास हेतु माननीय मंत्री महोदय को आमंत्रित किया. झाड़ोल क्षेत्र में वनवासी कल्याण परिषद के सहयोग से नवनिर्मित छात्रावास के उद्घाटन हेतु भी श्री मुंडा जी को आमंत्रित किया. वन धन योजना की चर्चा के साथ सभी पंचायत समितियों में ग्रुप बना कर योजना संचालन हेतु भी चर्चा की गई. दक्षिणी राजस्थान के जनजाति समुदाय की आस्था और इतिहास के प्रतीक मानगढ़ तथा गोविंद गुरु की ओर से किए गए जन आंदोलन में जनजाति समुदाय के लोगों की शहादत की घटना के महत्व को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने हेतु वेब सीरीज के निर्माण के क्रम में माननीय मंत्री जी द्वारा अनुशंसा करते हुए पत्र अग्रेषित किया.
यह भी पढ़ें: रूपनगढ़ में राहुल गांधी के लिए बनाया ट्रैक्टर ट्रॉली का मंच, किसान भी अपने ट्रैक्टरों पर ही बैठकर सुनेंगे भाषण
जनजाति उपयोजना क्षेत्र में 275 (1) के अंतर्गत स्वीकृति जारी कराने की चर्चा की. स्थानीय बेरोजगार युवाओं के पलायन रोकने हेतु जनजाति विभाग की ओर से रोजगार उपलब्ध कराने के विषय पर सांसद श्री अर्जुन लाल मीणा ने केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुंडा जी से चर्चा कर स्वीकृति हेतु निवेदन किए.