उदयपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस के तीन दिवसीय अधिवेशन का रविवार को आखिरी दिन था. जिसमें पार्टी आलाकमान की मौजूदगी में वरिष्ठ नेताओं ने मौजूदा सियासी चुनौतियों के साथ ही अन्य कई मुद्दों पर मंथन व चिंतन किया. इस अधिवेशन में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल रहे, जिन्होंने प्रदेश में चलाई जा रही अपनी योजनाओं और विकास के मॉडलों से सभी को अवगत कराया. लेकिन सीएम गहलोत के विकास मॉडल पर अब भाजपा की ओर से सवाल खड़े किए गए हैं. चित्तौड़गढ़ से भाजपा सांसद सीपी जोशी ने सीएम गहलोत के विकास मॉडल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम जिस मॉडल की बात कर रहे हैं, उसकी सच्चाई सार्वजनिक है और जनता सब देख व समझ रही है.
राजस्थान इन चीजों में बना मॉडल - भाजपा सांसद सीपी जोशी ने सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में तेजी से अपराध का ग्राफ बढ़ा है. जनता खौफ के साए में जीने को मजबूर है. उदयपुर में बहुचर्चित कन्हैया हत्याकांड से लेकर मंदिर तोड़ने जैसी घटनाएं घटी और सीएम विकास मॉडल की बात कर रहे हैं. आज स्थिति यह है कि प्रदेश में तेजी से आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. यहां युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है, क्योंकि एक बार या फिर दो बार नहीं, बल्कि 13 बार परीक्षाओं से पहले पेपर लीक हो चुके हैं. वहीं, बीते 4 साल में प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज शेष नहीं बची है.
इसे भी पढ़ें - आजादी की लड़ाई ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ हुई, इतिहास रिपीट हो रहा, मोदी अडानी का रिश्ता क्या: राहुल गांधी
केंद्र की तारीफ में पढ़े कसीदे - भाजपा सांसद ने कहा कि दूसरी ओर भारत सरकार का मॉडल है, जो लगातार विकास के मार्ग पर अग्रसर है. यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज, सड़क, बिजली और पानी आम लोगों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. केंद्र सरकार लगातार भारतीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने का काम कर रही है. जिसकी बदौलत आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है.
गहलोत करें आत्ममंथन - सीपी जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत को आत्ममंथन और चिंतन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि रायपुर से पहले कांग्रेस ने उदयपुर में आत्ममंथन और चिंतन किया था, लेकिन उसका कोई असर नहीं निकला. ऐसे में अब कांग्रेस पार्टी को सोचना चाहिए कि वह जिस तरह सिकुड़ती जा रही है, उसके पीछे कारण क्या है. जोशी ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली, लेकिन उसमें अजीबोगरीब हरकतें देखने को मिली. खैर, कांग्रेस 60 वर्षों से चिंतन और मनन ही कर रही है.