उदयपुर. भारत की अध्यक्षता में पहली बार होने वाली G 20 शिखर सम्मेलन शेरपा बैठक 5 से 7 दिसंबर (G20 Summit Sherpa Meeting from 7 to 10 december) को उदयपुर में होना प्रस्तावित है. इस बैठक की तैयारियों को लेकर भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के आला अधिकारियों का एक दल शनिवार को उदयपुर पहुंचा है. इस दल के आला अधिकारियों ने आगामी G 20 शिखर सम्मेलन शेरपा बैठक को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की है.
टीम के सदस्यों ने उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर सुरक्षा इंतजाम (Security arrangements at Dabok Airport) देखे हैं. इसके साथ ही बाहर से आने वाले राजनयिक और उच्च अधिकारियों को एयरपोर्ट से होटल तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए चर्चा भी की गई है. उदयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों और होटलों को लेकर टीम के सदस्यों ने (Ministry of External Affairs team reached Udaipur) विस्तार से चर्चा की है. इस दौरान पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों का डबोक एयरपोर्ट पर स्वागत किया.
पढ़ें. G20 Sherpa Meeting : केंद्रीय दल पहुंचा उदयपुर, सुविधाओं का लिया जायजा...
विदेश मंत्रालय के ये अधिकारी आए उदयपुर...
विदेश मंत्रालय के जी-20 सचिवालय के ओएसडी मुकेश कुमार परदेशी, ज्वाइंट सेक्रेट्री नगराज नायडू, ज्वाइंट सेक्रेट्री एल रमेश बाबू, ओएसडी प्रवीण जाखड़, अंडर सेक्रेट्री असिम अनवर, नमन उपाध्याय, विपुल बवा, अनुज स्वरूप, भावना सक्सेना, पंकज शर्मा आदि उदयपुर आए. जिन्होंने यहां सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर मीटिंग ली.
पढ़ें. राजस्थान के इस शहर में हो सकता है G-20 वर्किंग ग्रुप की बैठक, केंद्र की दो सदस्यीय टीम ले रही सुविधाओं का जायजा
शुक्रवार को आया चार सदस्यीय दल भी मौजूद
जी 20 शेरपा सम्मेलन शेरपा बैठक को लेकर शुक्रवार को पहुंचे चार सदस्यीय दल ने दिनभर में किस तरह से आयोजन किया जाएगा. इस पर तैयारियों का जायजा लिया था. अब दोनों टीमों के अधिकारी आगामी बैठक को लेकर प्रमुखता से चर्चा करेंगे.
जी 20 में शामिल देश: जी-20 समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, जर्मनी, फ्रांस, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूएई शामिल हैं. दुनिया की दो-तिहाई आबादी इन देशों के पास है. वर्ष 1999 के बाद भारत को अध्यक्षता मिली है. शहर के सिटी पैलेस स्थित दरबार हॉल में शेरपा बैठक प्रस्तावित है. आयोजन के लिए जगमंदिर पैलेस, फतहप्रकाश पैलेस, होटल उदयविलास और लीला पैलेस में करीब 200 कमरे बुक करवाए जा सकते हैं.