उदयपुर. कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता निरस्त करने के बाद कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ काफी आक्रामक हो रही है. राजस्थान सरकार के मंत्री रामलाल जाट ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. साथ ही राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों में हो रही देरी पर एक दिलचस्प बयान दिया.
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता निरस्त करने पर केंद्र सरकार को घेरा..
रामलाल जाट ने कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा में जिस तरह से सदस्यता निरस्त की गई एक जल्दबाजी को देखते हुए ऐसा हिंदुस्तान में नहीं बल्कि दुनिया में कहीं देखने को नहीं मिला. केंद्र सरकार एक तानाशाह के तौर पर चुने हुए सांसद की सदस्यता रद्द करने का काम किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जेपीसी की मांग कर रहे हैं. सरकार को इस फैसले से डरना नहीं चाहिए क्योंकि ज्यादातर सांसद तो उन्हीं के हैं. जाट ने कहा कि ऐसा नजर आता है, जैसे चोर की दाढ़ी में तिनका हो. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली जनता के मुद्दों को उन्होंने नजदीक से देखा और वो जनता की आवाज मुखरता से उठा रहे थे. राहुल गांधी के साथ किए गए बर्ताव का जनता मुंहतोड़ जवाब देगी.
सीपी जोशी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर जाट का पलटवार..
रामलाल जाट ने कहा कि सीपी जोशी हमारी एनएसयूआई के संगठन से निकले हुए हैं.ऐसे में मैं समझता हूं कि भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार को सीपी जोशी समझाने में कामयाब होंगे कि देश में महंगाई, बेरोजगारी को लेकर आवाज उठाने के साथ भाईचारा बढ़ाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की योजनाओं को देखते हुए केंद्र सरकार से भी इस तरह की योजनाएं लागू करने की बात कहेंगे.
पढ़ें राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने पर कुमार विश्वास ने कहा, निष्कासित आदमी ही क्रांति लाता है
राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर कोरोना पर दिया बयान...
जहां एक और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी ही पार्टी में कोरोना को लेकर सचिन पायलट निशाना साधा था अब दोबारा से सरकार के मंत्री रामलाल जाट ने भी राजनीतिक नियुक्तियां देरी होने पर इशारों-इशारों में पायलट पर तंज कसा है. जाट कहा कि जहां बर्तन होते हैं, वहां बर्तनों की आवाज भी सुनाई देती है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण सभी कामों पर प्रभाव पड़ा. इस दौरान उन्होंने पार्टी में भी कोरोना ना आता है तो अच्छा रहता.