उदयपुर. नगर निगम चुनाव के दौरान शहर में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. शहर के वार्ड नंबर 35 में एक व्यक्ति की ओर से पार्टी विशेष को वोट करने के बदले मतदाताओं को शराब देने का प्रलोभन दे रहा था. जिसका कुछ लोगों ने वीडियो बना कर पुलिस को सौंप दिया.
वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए. प्रलोभन देने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल, पूरे मामले की जांच निर्वाचन विभाग की ओर से की जा रही है. जानकारी के अनुसार व्यक्ति अपनी टू व्हीलर गाड़ी में शराब रख कर मतदाताओं को बांट रहा था. ऐसे में विपक्षी दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत की और पुलिस ने प्रलोभन देने वाले को दबोच लिया.
पढ़ें- उदयपुर की जनता बढ़ेगी विकास के साथ, नगर निगम में फिर बनेगा भाजपा का बोर्ड : गोविंद सिंह टाक
बताया जा रहा है कि व्यक्ति बीजेपी के पक्ष में वोट के लिए अपील कर रहा था. वहीं, अब वोट के बदले शराब देने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फिलहाल, आरोपी को पुलिस ने अपनी हिरासत में रखा है. साथ ही पूरे मामले को लेकर निर्वाचन विभाग जांच कर रहा है.