उदयपुर. प्रदेश में हो रहे 20 जिलों के 90 निकाय चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस और अन्य संगठनों ने चुनाव प्रचार को लेकर कमर कस ली है. इस बीच विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर भाजपा कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए गहलोत सरकार के ऊपर जमकर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि वार्ड की संख्या बढ़ाकर गहलोत सरकार ने शक्तियों का दुरुपयोग किया है.
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Leader of Opposition Gulabchand Kataria) ने कहा कि इस सरकार बनने के बाद नगरपालिका का चौथे चरण का चुनाव है. उन्होंने कहा कि सरकार का और बाकी लोगों का अधिकांश समय केवल नगर पालिका के चुनाव में ही आचार संहिता के कारण जा रहा है. प्रदेश सरकार ने वार्डों का गठन जीत का आंकड़ा बिठाने के लिए किया है. मैंने पहले बार दिखा कि कोई राजनितिक पार्टी वार्डों के गठन में प्रशासनिक शक्ति का दुरुपयोग कर सकती है. छोटे-छोटे वार्ड की संख्या बढ़ाकर के दबाव का दुरुपयोग किया है. उन्होंने कहा कि इस को लेकर आने वाले समय में ऐसा कीर्तिमान बनेगा राजनीतिक पार्टियां इतनी शर्मसार होंगी. इन सब चीजों को लेकर हमने विरोध भी किया है.
यह भी पढ़ें. सालासर बालाजी के दर्शन करने पहुंचे सतीश पूनिया, कहा- किसान आंदोलन लेफ्ट और कांग्रेस प्रायोजित
कटारिया ने कहा कि चौथे चरण के 90 निकाय चुनाव में चल रहे हैं. निकाय चुनाव में जिस प्रकार से गैप दिया जा रहा है, परिणाम आने में और अन्य कामों को लेकर खरीद-फरोख्त के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार होते हुए भी इस निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. उन्होंने कहा कि अधिकांश सीटें कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद वे लगातार बीजेपी मजबूत हो रही है.
क्राइम को लेकर कटारिया का गहलोत सरकार पर वार
वहीं कटारिया ने गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है. एसीबी ने इतने बड़े बड़े अधिकारियों को पकड़े हैं. जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को पकड़कर एसीबी पूरी मेहनत करके केस बना लेती है और आप उस के चालान पेश करने की स्वीकृति नहीं देते हो. एक कलम से उन सब स्वीकृति को निरस्त कर देते हो, इसलिए अधिकारी पूर्ण रूप से खुला हो गया. उन्हें कहा कि प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर की दुर्गति, हम लोग रोज देखते हैं. हर रोज बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही है. बीजेपी की सरकार में क्राइम के अपराध को लेकर लगातार कमी आ रही थी लेकिन वर्तमान में राजस्थान महिला अपराध की दृष्टि से देश में प्रथम आ गया है.
गहलोत सरकार ने जनता से वादा खिलाफी की
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार ने जो वादे किए थे, उनमें भी जनता से वादाखिलाफी की गई. बिजली की बिल लगातार लोगों को करंट मार रहे हैं. वहीं नौजवानों को नई भर्ती का झांसा देकर लगातार बात की जा रही है. उनका की सरकार ने अपने बजट में एक लाख भर्ती की घोषणा की लेकिन इनकी सरकार आने के बाद में नौकरी के नाम पर गले की घंटी बन रही है. बेरोजगारी भत्ता को लेकर भी कटारिया ने सवाल उठाए हैं.
कांग्रेस पर किसानों को बरगलाने का आरोप
कृषि कानून को लेकर भी कटारिया ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि 60 सालों तक कांग्रेस ने अगर काम ही किया होता तो आज किसान इस स्थिति में क्यों होते. पहले तो यह लोग स्वामीनाथन रिपोर्ट की लागू करने की मांग कर रहे थे. जब सरकार ने लागू कर दी तो अभी जनता और किसान को बरगला रहे हैं. हर मुद्दे पर विरोध करना इनका काम हो गया है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान निकाय चुनाव: बड़ी तादाद में मैदान में कांग्रेस के बागी, राजनीतिक नियुक्ति का आश्वासन भी नहीं आया काम
वहीं कटारिया ने कहा कि व्यक्तिगत कार्य के लिए ना कभी दिल्ली ले गया और ना आगे जाऊंगा. कटारिया ने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे पूरे विश्वास के साथ निभाऊंगा. उन्होंने कहा कि संगठन में अधिकार दिया जाता है और उसको लेकर कोई बैठक होती है तो जाना होता है. उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे जी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है, जब राष्ट्रीय बैठक होती है तो वे जरूर जाती हैं. इस बार राजस्थान के संगठन की बैठक थी. इसलिए हम गए थे.