उदयपुर. पंचायत चुनाव से पहले बुधवार को जिला परिषद सभागार में जनप्रतिनिधियों की अंतिम बैठक आयोजित हुई. इस बैठक को अंतिम इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि उदयपुर में पंचायत चुनाव की लॉटरी निकाली जा चुकी है. ऐसे में अब चुनाव के बाद ही आगामी बैठक का आयोजन होगा.
उदयपुर के जिला परिषद सभागार में बुधवार को जिला परिषद सदस्यों की अंतिम बैठक का आयोजन किया गया. यह बैठक अंतिम थी. जिला परिषद सदस्य चुनाव को लेकर लॉटरी बुधवार को निकाली गई है. ऐसे में अब चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ही जिला परिषद के सदस्यों की अगली बैठक आयोजित होगी. जिला परिषद के सभी सदस्यों ने अपने द्वारा करवाए गए विकास कार्यों का जहां हवाला दिया. साथ ही उन्होंने अधूरे विकास कार्यों को जल्द पूरा करने की जिला परिषद अधिकारियों से अपील की.बता दें कि राजस्थान में जनवरी से पंचायती राज चुनाव होने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें. अफीम की खेती को लेकर बीजेपी सांसद बोले- शराब की फैक्ट्रियों पर ताला लगाओ, किसान के पेट पर लगाने की जरूरत नहीं
ऐसे में अब जिला परिषद के सभी सदस्यों के लिए फिर से चुनाव होगा. ऐसे में चुनाव से पूर्व हुई इस बैठक में सदस्य भावुक भी नजर आए. इस बैठक में उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, मावली विधायक धर्म नारायण जोशी और उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा भी मौजूद रहे.