भरतपुर. जिले के बयाना क्षेत्र स्थित बोरियापुरा गांव के मठ में पैंथर घुसने की सूचना मिली. जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. वहीं लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी.
मिली जानकारी के अनुसार बयाना थाने के बोरियपुरा गांव में ग्रामीणों को पैंथर के घुसने की सूचना मिली थी. लोगों की सूचना पर मय पुलिस जाब्ते के साथ गांव में पहुंची वन विभाग की टीम ने पैंथर को ढूंढ़ने का प्रयास किया. लेकिन वन विभाग के कर्मचारियों को पैंथर का कोई नामोनिशान नहीं मिला.
पढ़ें. जयपुरः एंबुलेंस हड़ताल से जुड़े मामले में एक बार फिर कोर्ट में होगी सुनवाई
वहीं, इस बारे में जब ग्रामीणों से बात की गई तो उन्होंने बताया की गांव में एक जानवर को घूमते हुए देखा गया था. जिस पर पीले रंग की धारियां थी. उन्होंने बताया कि उस जानवर ने एक गाय पर हमला किया लेकिन लोगों ने उसी समय शोर मचााया जिससे जानवर झाड़ियों में घुस गया. लोगों के अनुसार झाड़ी में छुपे जानवर को पकड़ने की बहुत कोशिश की गई पर वह मौका पाते ही भाग निकला. इस घटना के बाद से ही गांव में भय का माहौल बन गया है.