ETV Bharat / state

Special : झीलों की नगरी में सबसे ज्यादा हिस्ट्रीशीटर, CM गहलोत का गृह जिला दूसरे नंबर पर... - ETV Bharat Rajasthan news

राजस्थान में बढ़ते अपराध के आंकड़ों को लेकर गहलोत सरकार पर्दा डालती रही है. सरकार अपराध में (Increasing Crime in Rajasthan) बढ़ोत्तरी का कारण एफआईआर की अनिवार्यता को बता रही है. लेकिन पुलिस रिकॉर्ड कुछ और ही बयां कर रहे हैं. इसके अनुसार हिस्ट्रीशीटर और आदतन अपराधियों के मामले में उदयपुर संभाग टॉप पर है, जबकि राजधानी कमिश्नरेट प्रणाली के बाद भी गंभीर अपराध के आंकड़ों में अव्वल है.

Criminals in Udaipur
Criminals in Udaipur
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 7:40 PM IST

Updated : Dec 19, 2022, 8:19 PM IST

उदयपुर. एक तरफ अपराध के आंकड़ों के लिहाज से राजस्थान पूरे देश में चर्चा का मुद्दा बना (Increasing Crime in Rajasthan) हुआ है. दूसरी ओर सरकार इस मामले में एफआईआर की अनिवार्यता को बड़ी वजह बताती रही है. इन सबके बीच प्रदेश में आदतन अपराधी और हिस्ट्रीशीटर की फेहरिस्त बताती है कि अपराध को लेकर राजस्थान की मौजूदा तस्वीर क्या है. ये आंकड़ें साफ बयां करती हैं कि उदयपुर संभाग अपराध का गढ़ बन चुका है. संख्या के लिहाज से सबसे ज्यादा हिस्ट्रीशीटर उदयपुर संभाग से आते हैं. वहीं, इस लिस्ट में जोधपुर संभाग दूसरे नंबर पर है. राजधानी की बात की जाए तो यहां के कमिश्नरेट प्रणाली में 4 जिलों का आंकड़ा बताता है कि जयपुर भी गंभीर अपराध वाले बदमाशों में अव्वल है.

उदयपुर संभाग में है सबसे ज्यादा आदतन अपराधी : राजस्थान में हिस्ट्रीशीटर की संख्या 10864 (History Sheeters in Rajasthan) है. ये खाकी के लिए भी बड़ी चुनौती बनी हुई है. पुलिस विभाग के पोर्टल पर जारी आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में सबसे ज्यादा 1772 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट उदयपुर रेंज में खुले हुए हैं. वहीं, जोधपुर रेंज में 1592 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट के साथ यह संभाग लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. जिलों में सबसे ज्यादा 684 हिस्ट्रीशीटर उदयपुर में हैं. दूसरे नंबर पर अजमेर जिला आता है, यहां 491 आदतन अपराधी हैं. बाड़मेर में हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की संख्या 450 है, ये तीसरे स्थान पर आता है. राजधानी जयपुर में ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ और साउथ जिलों की बात की जाए, तो यहां अपराधियों की संख्या हिस्ट्रीशीटर के आधार पर 877 है. जयपुर कमिश्नरेट के पूर्व जिले में 157, पश्चिम में 241, उत्तर में 318 और दक्षिण में आदतन अपराधियों की संख्या 161 है.

पढ़ें. जोधपुर के हिस्ट्रीशीटर ने जारी किया धमकी भरा वीडियो, बोला- कीड़ों मकौड़ों को ठिकाने लगा दूंगा

लगातार रजिस्टर हो रहे केस और उनकी गंभीरता के आधार पर पुलिस बदमाशों को आदतन अपराधी मानते हुए हिस्ट्रीशीट खोलती है. इस दौरान :

  • हिस्ट्रीशीटर का नाम-पता, परिवार समेत हर अपराध की जानकारी दर्ज की जाती है.
  • आदतन अपराधी के लिए काम में ली जाने वाली हिस्ट्रीशीटर टर्म में हिस्ट्री शीट एक तरह से अपराधी का इतिहास होता है.
  • हिस्ट्रीशीट में अपराधी का नाम, पता, उसकी उम्र फिंगरप्रिंट, उसकी पुरानी वारदातों की जानकारी, पैरों के निशान और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां रखी जाती हैं. इन्हें कानून व्यवस्था के खतरे में रहने की स्थिति में सबसे पहले पुलिस की ओर से राउंडअप या पाबंद किया जाता है.
  • आदतन अपराधियों को रिकॉर्ड के साथ अपराध की गंभीरता को देखते हुए अन्य राज्यों और राज्य के अन्य जिलों से उनके रिकॉर्ड को साझा किया जाता है.
  • गंभीर मामलों में आदतन अपराधियों को पुलिस की ओर से तड़ीपार किया जाता है. इसमें उनके स्थान को पुलिस की तरफ से बदल दिया जाता है. साथ ही आवास के अलावा कहीं और रहने के लिए समय और अवधि तक पाबंद किया जाता है.

पढ़ें. History Sheeter Kidnapped : हिस्ट्रीशीटर को गांव के बीच से पीटते ले गए, नाकाबंदी देख पहाड़ियों में पटक भागे...

राज्य में रेलवे सहित 8 पुलिस रेंज व 2 कमिश्नरेट में ये है हिस्ट्रीशीटर का आंकड़ा : (Udaipur Division tops in Historysheeters list)

  • उदयपुर रेंज :
उदयपुर684
चित्तौड़गढ़420
प्रतापगढ़194
राजसमंद186
बांसवाड़ा167
डूंगरपुर121
  • जोधपुर रेंज :
बाड़मेर450
जैसलमेर247
जालोर196
जोधपुर रूरल172
पाली351
सिरोही176
  • कोटा रेंज :
बारां265
बूंदी295
झालावाड़326
कोटा सिटी391
कोटा ग्रामीण210
  • अजमेर रेंज :
अजमेर491
भीलवाड़ा289
नागौर415
टोंक228
  • जयपुर रेंज :
अलवर228
भिवाड़ी194
दौसा136
जयपुर ग्रामीण154
झुंझुनू235
सीकर344
  • बीकानेर रेंज :
बीकानेर415
चूरू177
हनुमानगढ़140
श्रीगंगानगर353
  • भरतपुर रेंज :
भरतपुर337
धौलपुर148
करौली248
सवाई माधोपुर171
  • जयपुर कमिश्नरेट :
ईस्ट157
नॉर्थ318
साउथ161
वेस्ट241
  • जोधपुर कमिश्नरेट :
ईस्ट201
वेस्ट230
  • जीआरपी रेंज :
जीआरपी अजमेर1
जीआरपी जोधपुर1

पढ़ें. सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव था हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर, हजारों वीडियो बनाकर डाले... पूरी गैंग चलती थी साथ

वर्तमान गृहमंत्री और पूर्व गृहमंत्री का संभाग टॉप पर : प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृह क्षेत्र हिस्ट्रीशीटर के आंकड़ों के मामले में जोधपुर दूसरे नंबर पर है. जबकि नेता प्रतिपक्ष और पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया का उदयपुर संभाग हिस्ट्रीशीटर के आंकड़ों में पहले नंबर पर है.

उदयपुर रेंज आईजी ने कहा- छोटी उम्र के बड़े बदमाश : उदयपुर रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार ने हिस्ट्रीशीट खोलने से पहले बदमाशों के आपराधिक गतिविधि की पूरी रिपोर्ट देखी जाती है. इसके अलावा अपराधी के पहले के ट्रैक रिकॉर्ड देखने के साथ ही इनको चिन्हित करवाया जाता है. आईजी ने बताया कि वर्तमान में देखने में आया है कि कम उम्र के अपराधी ज्यादा हैं. ज्यादातर अपराधी 20 से 30 उम्र के हैं. इनकी लिस्ट तैयार की गई, इसके बाद रिकॉर्ड देखकर हिस्ट्रीशीट खोली गई है. ऐसे में उदयपुर संभाग के सभी जिलों में अच्छी कार्रवाई हुई है. इससे अपराध के नियंत्रण में भी फायदा होता है. इससे समय-समय पर इन अपराधियों पर निगरानी रखी जा सकती है.

उदयपुर. एक तरफ अपराध के आंकड़ों के लिहाज से राजस्थान पूरे देश में चर्चा का मुद्दा बना (Increasing Crime in Rajasthan) हुआ है. दूसरी ओर सरकार इस मामले में एफआईआर की अनिवार्यता को बड़ी वजह बताती रही है. इन सबके बीच प्रदेश में आदतन अपराधी और हिस्ट्रीशीटर की फेहरिस्त बताती है कि अपराध को लेकर राजस्थान की मौजूदा तस्वीर क्या है. ये आंकड़ें साफ बयां करती हैं कि उदयपुर संभाग अपराध का गढ़ बन चुका है. संख्या के लिहाज से सबसे ज्यादा हिस्ट्रीशीटर उदयपुर संभाग से आते हैं. वहीं, इस लिस्ट में जोधपुर संभाग दूसरे नंबर पर है. राजधानी की बात की जाए तो यहां के कमिश्नरेट प्रणाली में 4 जिलों का आंकड़ा बताता है कि जयपुर भी गंभीर अपराध वाले बदमाशों में अव्वल है.

उदयपुर संभाग में है सबसे ज्यादा आदतन अपराधी : राजस्थान में हिस्ट्रीशीटर की संख्या 10864 (History Sheeters in Rajasthan) है. ये खाकी के लिए भी बड़ी चुनौती बनी हुई है. पुलिस विभाग के पोर्टल पर जारी आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में सबसे ज्यादा 1772 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट उदयपुर रेंज में खुले हुए हैं. वहीं, जोधपुर रेंज में 1592 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट के साथ यह संभाग लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. जिलों में सबसे ज्यादा 684 हिस्ट्रीशीटर उदयपुर में हैं. दूसरे नंबर पर अजमेर जिला आता है, यहां 491 आदतन अपराधी हैं. बाड़मेर में हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की संख्या 450 है, ये तीसरे स्थान पर आता है. राजधानी जयपुर में ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ और साउथ जिलों की बात की जाए, तो यहां अपराधियों की संख्या हिस्ट्रीशीटर के आधार पर 877 है. जयपुर कमिश्नरेट के पूर्व जिले में 157, पश्चिम में 241, उत्तर में 318 और दक्षिण में आदतन अपराधियों की संख्या 161 है.

पढ़ें. जोधपुर के हिस्ट्रीशीटर ने जारी किया धमकी भरा वीडियो, बोला- कीड़ों मकौड़ों को ठिकाने लगा दूंगा

लगातार रजिस्टर हो रहे केस और उनकी गंभीरता के आधार पर पुलिस बदमाशों को आदतन अपराधी मानते हुए हिस्ट्रीशीट खोलती है. इस दौरान :

  • हिस्ट्रीशीटर का नाम-पता, परिवार समेत हर अपराध की जानकारी दर्ज की जाती है.
  • आदतन अपराधी के लिए काम में ली जाने वाली हिस्ट्रीशीटर टर्म में हिस्ट्री शीट एक तरह से अपराधी का इतिहास होता है.
  • हिस्ट्रीशीट में अपराधी का नाम, पता, उसकी उम्र फिंगरप्रिंट, उसकी पुरानी वारदातों की जानकारी, पैरों के निशान और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां रखी जाती हैं. इन्हें कानून व्यवस्था के खतरे में रहने की स्थिति में सबसे पहले पुलिस की ओर से राउंडअप या पाबंद किया जाता है.
  • आदतन अपराधियों को रिकॉर्ड के साथ अपराध की गंभीरता को देखते हुए अन्य राज्यों और राज्य के अन्य जिलों से उनके रिकॉर्ड को साझा किया जाता है.
  • गंभीर मामलों में आदतन अपराधियों को पुलिस की ओर से तड़ीपार किया जाता है. इसमें उनके स्थान को पुलिस की तरफ से बदल दिया जाता है. साथ ही आवास के अलावा कहीं और रहने के लिए समय और अवधि तक पाबंद किया जाता है.

पढ़ें. History Sheeter Kidnapped : हिस्ट्रीशीटर को गांव के बीच से पीटते ले गए, नाकाबंदी देख पहाड़ियों में पटक भागे...

राज्य में रेलवे सहित 8 पुलिस रेंज व 2 कमिश्नरेट में ये है हिस्ट्रीशीटर का आंकड़ा : (Udaipur Division tops in Historysheeters list)

  • उदयपुर रेंज :
उदयपुर684
चित्तौड़गढ़420
प्रतापगढ़194
राजसमंद186
बांसवाड़ा167
डूंगरपुर121
  • जोधपुर रेंज :
बाड़मेर450
जैसलमेर247
जालोर196
जोधपुर रूरल172
पाली351
सिरोही176
  • कोटा रेंज :
बारां265
बूंदी295
झालावाड़326
कोटा सिटी391
कोटा ग्रामीण210
  • अजमेर रेंज :
अजमेर491
भीलवाड़ा289
नागौर415
टोंक228
  • जयपुर रेंज :
अलवर228
भिवाड़ी194
दौसा136
जयपुर ग्रामीण154
झुंझुनू235
सीकर344
  • बीकानेर रेंज :
बीकानेर415
चूरू177
हनुमानगढ़140
श्रीगंगानगर353
  • भरतपुर रेंज :
भरतपुर337
धौलपुर148
करौली248
सवाई माधोपुर171
  • जयपुर कमिश्नरेट :
ईस्ट157
नॉर्थ318
साउथ161
वेस्ट241
  • जोधपुर कमिश्नरेट :
ईस्ट201
वेस्ट230
  • जीआरपी रेंज :
जीआरपी अजमेर1
जीआरपी जोधपुर1

पढ़ें. सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव था हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर, हजारों वीडियो बनाकर डाले... पूरी गैंग चलती थी साथ

वर्तमान गृहमंत्री और पूर्व गृहमंत्री का संभाग टॉप पर : प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृह क्षेत्र हिस्ट्रीशीटर के आंकड़ों के मामले में जोधपुर दूसरे नंबर पर है. जबकि नेता प्रतिपक्ष और पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया का उदयपुर संभाग हिस्ट्रीशीटर के आंकड़ों में पहले नंबर पर है.

उदयपुर रेंज आईजी ने कहा- छोटी उम्र के बड़े बदमाश : उदयपुर रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार ने हिस्ट्रीशीट खोलने से पहले बदमाशों के आपराधिक गतिविधि की पूरी रिपोर्ट देखी जाती है. इसके अलावा अपराधी के पहले के ट्रैक रिकॉर्ड देखने के साथ ही इनको चिन्हित करवाया जाता है. आईजी ने बताया कि वर्तमान में देखने में आया है कि कम उम्र के अपराधी ज्यादा हैं. ज्यादातर अपराधी 20 से 30 उम्र के हैं. इनकी लिस्ट तैयार की गई, इसके बाद रिकॉर्ड देखकर हिस्ट्रीशीट खोली गई है. ऐसे में उदयपुर संभाग के सभी जिलों में अच्छी कार्रवाई हुई है. इससे अपराध के नियंत्रण में भी फायदा होता है. इससे समय-समय पर इन अपराधियों पर निगरानी रखी जा सकती है.

Last Updated : Dec 19, 2022, 8:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.