उदयपुर. राजस्थान पुलिस की एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने उदयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए देबारी हाईवे पर नाकाबंदी में एक कार से 5 किलो 650 ग्राम अफीम बरामद की. दरअसल, मुखबीर के जरिए एसओजी को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति एमपी नंबर की कार से अवैध हथियार लेकर मध्य प्रदेश से निंबाहेड़ा होते हुए उदयपुर की तरफ आ रहा है.
इस पर एसओजी टीम ने उस कार को घेरकर उसे रुकवाया. इसके बाद एसओजी अधिकारियों ने तलाशी के दौरान कार से अफीम बरामद की और कार चालक दशरथ सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
एसओजी ने आरोपी के कब्जे से अफीम के साथ 16 हजार रुपए नकदी और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पूछताछ में आरोपी तस्कर ने 85 हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से यह अफीम मंदसौर से लाना बताया और सांचौर सप्लाई करने की बात कबूल की है.
वहीं पुलिस अब आरोपी के साथियों की तलाश में जुट गई है. गौरतलब है कि राजस्थान और मध्य प्रदेश के सीमावर्ती इलाके में लंबे समय से अफीम तस्करी का गोरखधंधा जारी है.