ETV Bharat / state

देश भर में प्रसिद्ध ईडाणा माता ने फिर किया 'अग्नि स्नान'

देश दुनिया में अग्नि स्नान करने वाली माता जी के नाम से मशहूर ईडाणा माता ने सोमवार देर शाम एक बार फिर अग्नि स्नान किया. उदयपुर से लगभग 70 किलोमीटर दूर बंबोरा गांव में स्थित हजारों साल प्राचीन देवी मां के प्रसिद्ध शक्तिपीठ ईडाणा माताजी के अलौकिक और आश्चर्यजनक अग्नि स्नान की झलक पाने के लिए कुछ ही देर में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच गए.

ईडाणा माता ने फिर किया अग्नि स्नान
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 11:33 PM IST

उदयपुर. क्या आपने कभी किसी देवी की प्रतिमा को अग्नि स्नान करते देखा हुआ है. सुनने में यह बात किसी माइथोलॉजिकल फिल्म की कहानी सी लगती है. लेकिन यह है बिल्कुल सही है. जिले के बंबोरा गांव के समीप स्थित ईडाणा माताजी के विशाल प्राकृतिक प्रतिमा स्वयं अग्नि स्नान करती है और एक बार फिर माता रानी ने देर शाम स्वयं अग्नि स्नान किया.

देश भर में प्रसिद्ध ईडाणा माता ने फिर किया अग्नि स्नान

मेवल की महारानी के नाम से प्रसिद्ध ईडाणा माता मंदिर में सोमवार देर रात माता ने अग्नि स्नान किया. माता रानी का अग्निस्नान लगभग डेढ़ घंटे तक चला, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण और आसपास के लोग मंदिर पहुंचने लगे. इस दौरान मंदिर में माता रानी के जयकारे लग रहे थे. बता दें कि प्राचीन परंपरा के अनुसार ईडाणा माता पर जब बाहर जाता हो जाता है तो वह स्वयं अग्नि स्नान करती है. देर शाम माता ने फिर से अग्नि स्नान कर भक्तों को अलौकिक दर्शन दिए.

ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर का निर्माण महाभारत काल में हुआ. कई चमत्कारों को अपने अंदर समेटे इस मंदिर में नवरात्र के दौरान भक्तों की बहुत भीड़ रहती है. ईडाणा माता का अग्नि स्नान देखने के लिए हर साल बड़ी संख्या में भक्त यहां पहुंचते हैं. अग्नि स्नान की एक झलक पाने के लिए भक्त घंटों इंतजार करते हैं. ऐसा माना जाता है कि इसी समय देवी का आशीर्वाद भक्तों को प्राप्त होता है. पुराने समय में ईडाणा माता को स्थानीय राजा अपनी कुलदेवी के रूप में पूजते थे.

बता दें कि ईडाणा माता का मंदिर अपने अग्नि स्नान के लिए देश भर में मशहूर है. लेकिन इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां कोई पुजारी नहीं गांव के लोग खुद मां की पूजा करते हैं. उनकी सेवा करते हैं और देवी भक्ति का लाभ उठाते हैं.

उदयपुर. क्या आपने कभी किसी देवी की प्रतिमा को अग्नि स्नान करते देखा हुआ है. सुनने में यह बात किसी माइथोलॉजिकल फिल्म की कहानी सी लगती है. लेकिन यह है बिल्कुल सही है. जिले के बंबोरा गांव के समीप स्थित ईडाणा माताजी के विशाल प्राकृतिक प्रतिमा स्वयं अग्नि स्नान करती है और एक बार फिर माता रानी ने देर शाम स्वयं अग्नि स्नान किया.

देश भर में प्रसिद्ध ईडाणा माता ने फिर किया अग्नि स्नान

मेवल की महारानी के नाम से प्रसिद्ध ईडाणा माता मंदिर में सोमवार देर रात माता ने अग्नि स्नान किया. माता रानी का अग्निस्नान लगभग डेढ़ घंटे तक चला, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण और आसपास के लोग मंदिर पहुंचने लगे. इस दौरान मंदिर में माता रानी के जयकारे लग रहे थे. बता दें कि प्राचीन परंपरा के अनुसार ईडाणा माता पर जब बाहर जाता हो जाता है तो वह स्वयं अग्नि स्नान करती है. देर शाम माता ने फिर से अग्नि स्नान कर भक्तों को अलौकिक दर्शन दिए.

ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर का निर्माण महाभारत काल में हुआ. कई चमत्कारों को अपने अंदर समेटे इस मंदिर में नवरात्र के दौरान भक्तों की बहुत भीड़ रहती है. ईडाणा माता का अग्नि स्नान देखने के लिए हर साल बड़ी संख्या में भक्त यहां पहुंचते हैं. अग्नि स्नान की एक झलक पाने के लिए भक्त घंटों इंतजार करते हैं. ऐसा माना जाता है कि इसी समय देवी का आशीर्वाद भक्तों को प्राप्त होता है. पुराने समय में ईडाणा माता को स्थानीय राजा अपनी कुलदेवी के रूप में पूजते थे.

बता दें कि ईडाणा माता का मंदिर अपने अग्नि स्नान के लिए देश भर में मशहूर है. लेकिन इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां कोई पुजारी नहीं गांव के लोग खुद मां की पूजा करते हैं. उनकी सेवा करते हैं और देवी भक्ति का लाभ उठाते हैं.

Intro:नोट खबर के शॉट मेल से भेजे गए हैं

देश दुनिया में अग्नि स्नान करने वाली माता जी के नाम से मशहूर ईडाणा माता ने आज देर शाम एक बार फिर अग्नि स्नान किया जी हां उदयपुर से लगभग 70 किलोमीटर दूर बंबोरा गांव में स्थित हजारों वर्ष प्राचीन देवी मां के प्रसिद्ध शक्तिपीठ ईडाणा माताजी के अलौकिक और आश्चर्यजनक अग्निस्नान की झलक पाने के लिए कुछ ही देर में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच गए


Body:क्या आपने कभी किसी देवी की प्रतिमा को अग्नि स्नान करते देखा हुआ है जी हां सुनने में यह बात किसी मेथेलॉजिकल फिल्म की कहानी सी लगती हो लेकिन यह है बिल्कुल सही है उदयपुर जिले के बंबोरा गांव के समीप स्थित ईडाणा माताजी के विशाल प्राकृतिक प्रतिमा स्वयं अग्नि स्नान करती है और आज एक बार फिर माता रानी ने देर शाम स्वयं अग्नि स्नान किया

मेवल की महारानी के नाम से प्रसिद्ध ईडाणा माता मंदिर में सोमवार देर रात माता ने अग्नि स्नान किया माता रानी का अग्निस्नान लगभग डेढ़ घंटे तक चला जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण और आसपास के लोग मंदिर पहुंचने लगे इस दौरान मंदिर में माता रानी के जयकारे लग रहे थे आपको बता दें कि प्राचीन परंपरा के अनुसार ईडाणा माता पर जब बाहर जाता हो जाता है तो वह स्वयं अग्नि स्नान करती है और आज देर शाम माता ने फिर से अग्नि स्नान कर भक्तों को अलौकिक दर्शन दिए

ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर का निर्माण महाभारत काल में हुआ कई चमत्कारों को अपने अंदर समेटे इस मंदिर में नवरात्र के दौरान भक्तों की बहुत भीड़ रहती है ईडाणा माता का अग्नि स्नान देखने के लिए हर साल बड़ी संख्या में भक्त यहां पहुंचते हैं अग्नि स्नान की एक झलक पाने के लिए भक्त घंटों इंतजार करते हैं ऐसा माना जाता है कि इसी समय देवी का आशीर्वाद भक्तों को प्राप्त होता है पुराने समय में ईडाणा माता को स्थानीय राजा अपनी कुलदेवी के रूप में पूजते थे


Conclusion:आपको बता दें कि इदाना माता का मंदिर अपने अग्नि स्नान के लिए देश भर में मशहूर है लेकिन इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां कोई पुजारी नहीं गांव के लोग खुद मां की पूजा करते हैं उनकी सेवा करते हैं और देवी भक्ति का लाभ उठाते हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.