उदयपुर. झीलों की नगरी में तेज धूप और गर्मी ने आम आदमी की परेशानी बढ़ा दी है. बीते कुछ दिनों से शहर में तापमान में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. रविवार को भी दिन चढ़ने के साथ ही तापमान में इजाफा देखने को मिला और शहर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया, जिसके चलते हमेशा भीड़-भाड़ वाले इलाकों में इक्का-दुक्का वाहन ही नजर आ रहे हैं. उदयपुर में बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी का दौर जारी है. दिल चढ़ने के साथ ही सूर्य देव के तल्ख मिजाज शहर वासियों को गर्मी से बेहाल कर रहे हैं.
इस गर्मी में जहां शहर की सड़कें सूनी दिखाई दे रही है तो वहीं तेज धूप और लू के थपेड़ों ने आम आदमी को परेशान कर दिया है. बता दें कि इस बार अप्रैल महीने में झीलों की नगरी का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है तो वहीं इस तेज गर्मी के चलते मौसमी बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है. गर्मी के चलते हमेशा पर्यटकों और आम जनता से आबाद रहने वाले शहर के बाजार में भी अब इक्का-दुक्का लोग ही दिखाई दे रहे हैं. कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि उदयपुर में अप्रैल महीने में ही शहरवासियों को गरमी ने बेहाल कर दिया. ऐसे में अब देखना होगा शहरवासियों को गर्मी से राहत कब तक मिलती है.