उदयपुर. जिले के कुराबड़ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. 11 हजार केवी लाइन की चपेट में आने से हेल्पर की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मृत कर्मचारी बिजली विभाग में ठेका श्रमिक था. मृतक रमेश कुराबड़ थाना क्षेत्र के सुलवास के करमाल गांव में बिजली की लाइन को दुरस्त कर रहा था, तार में करंट आने से वह झुलस गया और नीचे गिरने से मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर कुराबड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया.
पढे़ं: 90 साल की बुजुर्ग महिला से लूटे चांदी के कड़े, फिर कर दी हत्या...पुलिस ने दो संदिग्धों को उठाया
गेस्ट हाउस में गुजराती व्यापारी का शव मिला
गुजरात के रहने वाले एक व्यापारी का शव हिरणमगरी थाना क्षेत्र के गेस्ट हाउस में मिला है. सब इंस्पेक्टर दिनेश ने जानकारी देते हुए बताया कि सिलवासा गुजरात का रहने वाला प्रेम बुद्धा एक गेस्ट हाउस में ठहरा था, जिसका शव गेस्ट हाउस में मिला है. शव को एमबी चिकित्सालय के पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया.
भरतपुर में जंगल में शौच करने गई महिला से सामूहिक दुष्कर्म
बयाना थाना क्षेत्र के एक गांव में जंगल में शौच करने गई महिला से सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है. आरोपियों ने पीड़िता को घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. पीड़िता ने बयाना थाने में सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कराया है.