उदयपुर. राजस्थान के राज्यपाल अपने तीन दिवसीय प्रवास पर झीलों की नगरी उदयपुर पहुंच रहे हैं. इस दौरान मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए जहां राज्यपाल ने संविधान की महत्ता को समझाया.
साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत में राज्यपाल कलराज मिश्र ने सभी को संविधान की शपथ भी दिलवाई. इस दौरान उन्होंने संविधान के अधिकारों के साथ ही संविधान के दायित्व की जानकारी भी दी. इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि वर्तमान समय में संविधान की पूरी जानकारी बहुत कम लोगों को है आमतौर पर लोग सिर्फ संविधान के अधिकारों की बात करते हैं.
लेकिन हमारे संविधान में हमें अधिकारों के साथ ही दायित्व भी दिए गए हैं, जो काफी महत्वपूर्ण है और देश के हर नागरिक को संविधान के अधिकारों के साथ दायित्व का भी पालन करना चाहिए. वहीं, इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने बताया कि उन्होंने संविधान की शपथ हर कार्यक्रम में लेने का फैसला क्यों किया. उन्होंने बताया कि संविधान दिवस के मौके पर जब वह वकीलों के बीच गए तब यह शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
इस दौरान कई वकीलों ने राज्यपाल को यह बात कही कि उन्हें संविधान के इस पक्ष की जानकारी नहीं थी जिसके बाद राज्यपाल ने यह फैसला लिया कि अब वह जब भी सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाएंगे तो संविधान की शपथ सभी को दिलाएंगे.