उदयपुर. जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र के उबेश्वर महादेव के जंगल में युवक-युवती के नग्न अवस्था में शव मिलने के मामले (Double murder case in Udaipur) के तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली नजर आ रहे हैं. युवक और युवती की बेरहमी से हत्या कर उनके शव नग्न अवस्था में पड़े हुए मिले थे.
एक तरफ जहां पुलिस इस पूरे मामले में ऑनर किलिंग के एंगल से इन्वेस्टिगेशन को आगे बढ़ा रही है. तो वहीं प्रेम प्रसंग के चलते उपजी रंजिश को भी मानते हुए जांच कर रही है. पुलिस आसपास के इलाके समेत ग्रामीण इलाकों के सीसीटीवी खंगालने में जुटी हुई है. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ ऐसा कोई सुराग नहीं लगा है, जिससे डबल मर्डर केस की गुत्थी सुलझ सके.
पढ़ें: उदयपुर में डबल मर्डर, कुल्हाड़ी से हमला कर पड़ोसी ने ली मां बेटे की जान
पुलिस के आला अधिकारी लगातार डॉग स्क्वायड और ग्रामीण इलाकों में जांच करने में जुटे हुए हैं. लेकिन अभी तक पुलिस को इस वारदात को अंजाम देने वाले लोगों का कोई विशेष क्लू नहीं मिल पाया है. दरअसल, उबेश्वर जी महादेव के जंगलों में शुक्रवार सुबह एक युवक और युवती के नग्न हालत में शव मिले, जिनके प्राइवेट पार्ट्स पर भी चोटों के गंभीर निशान थे. मामले की जानकारी मिलने के साथ ही गोगुंदा और नाई थाना पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए गोगुंदा राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में शिफ्ट कराया.
पढ़ें: Jodhpur Cousins Murder: 'बेवफा गुड्डी' के हत्यारे प्रेमी शंकर को 5 दिन की पुलिस रिमांड
रविवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया. आरोपियों ने जहां युवक के गुप्तांग को काट दिया, वहीं युवती के गुप्तांगों पर भी चाकू के वार के निशान हैं. युवक-युवती के प्रेम प्रसंग के चलते हत्या के पीछे ओनर किलिंग की आशंका जताई जा रही है. लड़के की पहचान खेरवाड़ा निवासी के रूप में हुई है, तो वहीं लड़की की पहचान नाई थाना खेत्र निवासी के रूप में हुई है.
पढ़ें: पारिवारिक कलह के चलते पत्नी, साली को मौत के घाट उतारा, पति गिरफ्तार
थानाधिकारी योगेन्द्र व्यास ने बताया कि जावरमाइंस निवासी राहुल मीणा (30) पुत्र चतर सिंह मीणा और बड़गांव पंचायत समिति के मदार निवासी सोनू (28) पुत्री भूर सिंह राजपूत की हत्या हुई है. परिजनों ने शवों की शिनाख्त की है. राहुल और सोनू दोनों ही 15 नवंबर से ही घर से गायब थे. दोनों के शव मजावद-उबेश्वर जी मार्ग पर केला बावड़ी के जंगल में मिले हैं. मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है.