उदयपुर. शौर्य और स्वाभिमान की धरा, देश- दुनिया में पूर्व का वेनिस और झीलों की नगरी के रूप में ख्यात उदयपुर आज जी-20 शेरपा बैठक की मेजबानी को लेकर उत्साहित है (G20 Sherpa Summit). जी-20 के अलावा 9 अन्य देशों के राजनयिक भी उदयपुर पहुंचने लगे हैं. उदयपुर डबोक एयरपोर्ट पर आने वाले राजनयिकों का बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत अभिनंदन किया जा रहा है. भारत के जी 20 शेरपा अमिताभ कांत ने प्रेस वार्ता कर प्रथम शेरपा का आगाज किया. शेरपा सम्मेलन के लिए की गई उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिए उन्होंने सीएम अशोक गहलोत और सीएस उषा शर्मा का आभार जताया. उन्होंने उदयपुर की साफ-सफाई, रंग रोगन और अन्य व्यवस्थाओं की भी प्रशंसा की.
शेरपा अमिताभा कांत ने कहा कि दुनिया के कई बड़े इमर्जिंग मार्केट जी-20 संगठन में शामिल हैं. जी 20 दुनिया के बड़े भाग का प्रतिनिधित्व करता है. उन्होंने कहा कि दुनिया की 85% जीडीपी, 78% ग्लोबल ट्रेड और 90% पेटेंट जी-20 देशों के पास है. दुनिया की दो तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व जी-20 समूह करता है. जी 20 संगठन ने कई वैश्विक समस्याओं पर दुनिया की मदद की है. अमिताभ कांत ने कहा कि जी-20 के माध्यम से भारत के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने जी-20 शेरपा सम्मेलन के तहत होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी साझा की.
करीब 250 से ज्यादा 29 राष्ट्रों के राजनिक और अन्य अधिकारी शेरपा बैठक में शामिल होंगे. 4 से 7 दिसंबर तक होने वाली शेरपा बैठक में 2 दिन विशेष मंथन होगा. रविवार शाम को होटल लीला में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे.
आज यह होगा कार्यक्रम : जी-20 शेरपा बैठक के पहले दिन शाम 5:00 बजे से 6:30 बजे तक ट्रांसफॉर्मिंग लाइवस एसेसलरेटिग पैनल डिस्कशन लीला पैलेस में होगा. शाम 6:30 बजे से 10:00 बजे तक लीला पैलेस शीश महल में (g20 sherpa meeting in udaipur) रिसेप्शन कार्यक्रम होगा.
विदेशी मेहमानों ने कही ये बातः उदयपुर में हो रही जी20 शेरपा बैठक में भाग लेने के लिए विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है. इस बीच उदयपुर पहुंचे ओमान के प्रतिनिधि प्रमुख पंकज खिमजी ने कहा कि 'मैं G20 की अध्यक्षता लेने के लिए भारत को बधाई देना चाहता हूं. हमें बहुत खुशी है कि भारत ने ओमान को अतिथि देश के रूप में चुना है. हम इसमें भाग लेने के लिए उत्सुक हैं, हमारे लिए यह हमारे वैश्विक एजेंडे को व्यक्त करने का सबसे अच्छा मंच है'. वहीं, बैठक के लिए पहुंचे तुर्की शेरपा रासी काया ने कहा कि 'हमारा शानदार स्वागत हुआ है. इस वर्ष भारत जी20 की अध्यक्षता करेगा और मैं भारत के लिए एक वर्ष की अच्छी अवधि की कामना करता हूं. इसी प्रकार चीन की सूस शेरपा केक्सिन ली ने कहा कि यह G20 और भारत के लिए एक महत्वपूर्ण वर्ष है. G20 भारत की अध्यक्षता में आगे बढ़ेगा.
1000 टूरिस्ट गाइड तैनात : देश दुनिया से आए राजनयिक को मेवाड़ सहित देश की सभ्यता संस्कृति और परंपरा आदि से रूबरू कराने के लिए 1000 टूरिस्ट गाइड मौजूद रहेंगे. इनमें से 146 विभिन्न विदेशी भाषाओं के जानकार हैं. टूरिस्ट गाइड का प्रशिक्षण भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान और पर्यटन मंत्रालय के क्षेत्रीय निर्देशकों के माध्यम से पहले ही कराया जा चुका है.गाइड का फेज जर्मनी जैसी 9 विदेशी भाषाओं में भाषा कौशल के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया है.