उदयपुर. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) 23 से 25 नवम्बर तक हेलीकॉप्टर से मेवाड़ में देव दर्शन यात्रा करेंगी. मेवाड़ की धरा से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया अगले विधानसभा चुनाव को लेकर शक्ति प्रदर्शन के जरिए विरोधियों को राजनीतिक ताकत दिखाएंगी. इस दौरान राजे कई मंदिरों में देव दर्शन करेगीं.
वहीं, दिवंगत भाजपा नेताओं के परिजनों से मिलने का भी कार्यक्रम है. मेवाड़ यात्रा को लेकर वसुंधरा राजे से समर्थक गर्मजोशी से स्वागत करने की तैयारी में जुटे हुए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) की देव दर्शन यात्रा का आगाज 23 नवंबर को मेवाड़ के सांवलिया सेठ के दरबार से होगा. राजे सांवरिया सेठ के दर्शन करेगीं. विशेष पूजा अर्चना के साथ वे प्रभु के दर्शन करेंगे. हालांकि, अभी विधानसभा चुनाव में करीब 2 साल से अधिक का वक्त है. उल्लेखनीय है कि 2018 विधानसभा चुनाव से पहले भी राजे ने मेवाड़ से गौरव यात्रा शुरु की थी.
पढ़ें- गहलोत की चित्तौड़गढ़ यात्रा निरस्त, राजे 23 से मेवाड़ दौरे पर... बढ़ी राजनीतिक सरगर्मियां
पूर्व सीएम राजे हर बार मेवाड़ से ही वसुंधरा अपनी चुनावी यात्राओं को शुरू करती हैं. ऐसे में लंबे समय से सक्रिय राजनीति से दूर वसुंधरा राजे मेवाड़ से एक सियासी संदेश देंगी जो 2023 के विधानसभा चुनाव शंखनाद के तौर पर देखने को मिलेगा. देव दर्शन यात्रा को लेकर वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) समर्थक पूर्व मंत्री लगातार सफल बनाने में जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि वसुंधरा राजे देव दर्शन यात्रा के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगी. वसुंधरा राजे ने 2018 के विधानसभा चुनाव में मेवाड़ से सुराज गौरव यात्रा से चुनावी शंखनाद किया था. जिसमें नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया महत्वपूर्ण भूमिका में थे. हालांकि, देव दर्शन यात्रा में कटारिया किस भूमिका में नजर आएंगे, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
पूर्व CM राजे की मेवाड़ यात्रा का कार्यक्रम
वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) 23 नवंबर को हेलीकॉप्टर पर सुबह 11:15 बजे चित्तौड़गढ़ में सांवरिया सेठ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगी. इसके बाद भी दोपहर को लसाड़िया के माता वेली जाएंगी. शाम 5:30 बजे बांसवाड़ा में मां त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन करेंगे. 24 नवंबर को उदयपुर के झाडोल में ब्राह्मणों का खेरवाड़ा में मावली विधायक धर्म नारायण जोशी के घर जाएंगी. इसके बाद राजसमंद में दोपहर 12:50 बजे चारभुजा के दर्शन करेगीं, वही दोपहर 2:00 बजे राजसमंद में ही द्वारकाधीश दर्शन करेंगे दोपहर 3:10 बजे मेवाड़ के आराध्य देव एकलिंग नाथ जी के दर्शन करेंगीं. वहीं रात्रि विश्राम नाथद्वारा में करेंगीं.
श्रीनाथजी मंदिर दर्शन कर आचार्य महाश्रमण के द्वार
25 नवंबर को वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) नाथद्वारा में श्रीनाथजी के दर्शन करेगीं. इस दौरान मंदिर मंडल विशेष पूजा-अर्चना के साथ स्वागत करेगा. वहीं, चित्तौड़गढ़ के बेगू जाएंगी जहां आचार्य महाश्रमण से आशीर्वाद लेंगी. रात्रि विश्राम भीलवाड़ा रहेगा. इस बीच वसुंधरा राजे पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी के आवास जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी. इसके अलावा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से जगह-जगह मुलाकात कर सकती हैं. विधानसभा के उपचुनाव में करारी शिकस्त मिलने के बाद राजे का मेवाड़ दौरा अहम माना जा रहा है.
भाजपा पदाधिकारी जुटे तैयारियों में
प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मेवाड़ दर्शन यात्रा को लेकर भाजपा पदाधिकारी तैयारी में जुटे रहे और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप प्रदान करते देखे गए. ऐसा पहली बार है कि वसुंधरा राजे मेवाड़ में अपनी यात्रा की शुरुवात सांवलियाजी से कर रही हैं. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे मंगलवार सुबह 11 बजे मंडफिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हेलीपैड पर से उतरेंगी. वे मंदिर में पहुंच कर राजभोग आरती के दर्शन करेंगी. इसके बाद यशोदा विहार चौक में 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगी.
यात्रा कार्यक्रम को लेकर प्रथम दर्शन सांवलिया सेठ के करने के निर्धारित कार्यक्रम को लेकर सोमवार को दिन भर भाजपा पदाधिकारी व मंदिर बोर्ड के पदाधिकारी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप प्रदान करने में लगे रहे. यात्रा को लेकर रेफरल अस्पताल में बने हुए स्थाई हेलीपेड की साफ सफाई की और जेसीबी रोलर की सहायता से हेलीपैड तैयार किया. इस अवसर पर कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, मंदिर मंडल अध्यक्ष कन्हैया दास वैष्णव, भूपालसागर प्रधान हेमेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व्यवस्था में जुटे हुए हैं.