उदयपुर. जिले में खान विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर फेल्सपार से भरे तीन डंपर को जब्त किया है. खाद विभाग को सूचना मिली कि बलीचा के पास अवैध रूप से परिवहन कर फेल्सपार अहमदाबाद ले जाया जा रहा है. जिस पर टीम मौके पर पहुंची और तीन डंफर को जब्त कर कार्रवाई की.
विभाग की टीम ने दस्तावेजों की भी जांच में जुटी हुई है. खान विभाग की इस सप्ताह की दूसरी कार्रवाई सामने आई है. इससे पहले दो अवैध फेल्सपार के डंपर को विभाग ने जप्त किया था. ज्ञात हो कि अवैध फेल्सपार गुजरात ले जाने पर रोक लगी हुई है लेकिन इसके बावजूद भी धड़ल्ले से ट्रकों से फेल्सपार ले जाने का सिलसिला जारी है.
सेंट्रल जेल में सजा काट रहे कैदी की इलाज के दौरान मौत
हत्या के मामले में केंद्रीय कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की उपचार के दौरान मौत हो गई. जानकारी के अनुसार पिता की हत्या के मामले में सजा काट रहे चिल्ली की उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं परिजनों ने भी सब लेने से इनकार कर दिया. जिसके बाद जेल प्रशासन नहीं अंतिम संस्कार कराया.
यह भी पढ़ें. चित्तौड़गढ़: अवैध बजरी से भरे 4 ट्रेलर और एक डंपर जब्त
साल 2016 में भमरू कोटडा से उदयपुर केंद्रीय करौदा में लाया गया था. इस दौरान टीबी होने से उसका उपचार चल रहा था, अधिक स्वास्थ्य खराब होने से 17 दिसंबर को एमबी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. जिस की शनिवार को मौत हो गई.