उदयपुर. शहर के शोभागपुरा इलाके में बुधवार को इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम में आग लग गई. देखते ही देखते पूरा शोरूम आग की चपेट में आ गया. अचानक आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां पहुंचीं और लपटों पर काबू पाया. आग से लाखों के नुकसान की बात बताई जा रही है.
फायर अधिकारी शिवराम कटारा ने बताया कि सुखेर थाना क्षेत्र में शोभागपुरा 100 फीट रोड पर बैट्री चलित दो पहिया वाहन के शोरूम में आग लगने की सूचना मिली. तत्काल मौके पर दमकल की गाड़ियां भेजी गईं. कटारा ने कहा कि शोरूम में काम कर रहे लोगों को बाहर निकाल लिया गया. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. हालांकि लाखों रुपयें की गाड़ियां जलकर राख हो गई. फिलहाल फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है.
पढ़ें. उदयपुर के फर्नीचर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 8 दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू
शनिवार को अस्पताल में लगी थी आग : उदयपुर शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर भीलों का बेदला स्थित पैसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 7 जनवरी को आग लग गई थी. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. कुछ ही देर में हॉस्पिटल के ग्राउंड फ्लोर पर धुंए का गुबार छा गया. सूचना पर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
फर्नीचर फैक्ट्री में भी लगी थी आग : सुखेर थाना क्षेत्र के बदेला इलाके में 4 जनवरी को एक फर्नीचर की फैक्ट्री में भीषण आग गई थी. देखते-ही-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने की सूचना पर कंपनी में मौजूद सभी कर्मचारियों को बाहर भेजा गया. फायर ब्रिगेड की करीब 8 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई थी.