ETV Bharat / state

कोर्ट मैरिज करने पर समाज के दबंगों का तुगलकी फरमान, दो परिवारों का हुक्का पानी बंद

उदयपुर के झाडोल में युवती को कोर्ट मैरिज से नाराज समाज के दबंग उसके परिवार को प्रताड़ित कर रहे हैं. पीड़ित परिवार से 51 हजार रुपए की मांग की जा रही है.

युवती की मां
author img

By

Published : May 5, 2019, 11:00 PM IST

झाड़ोल (उदयपुर). झाड़ोल इलाके में समाज के दबंगों के द्वारा दो परिवारों को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. रीति रिवाज के अनुसार शादी ना करने पर युवती और उसकी बहन के परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है. दबंगों ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए दोनों परिवारों का हुक्का पानी बंद कर दिया गया है. मामले में पीड़ितों ने कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई है.

युवती के कोर्ट मैरिज करने पर दबंगों का कहर

दरसअल यह मामला उदयपुर के झाडोल क्षेत्र स्थित लीलाघर गांव का है. जहां शंकरलाल पटेल की पुत्री हिम्मत की सगाई पटेल समाज के एक लड़के से हुई थी. परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए बेटी हिम्मत ने मंगेतर ख्यालीलाल से पारंपरिक रूप से शादी नहीं की. इसके बदले दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली. यह शादी समाज के दोनों परिवारों में सहमति से हुई लेकिन इसके बावजूद पटेल समाज के पंचों ने इसे सही मानने से इनकार कर दिया.

बताया जा रहा है कि सगाई से पहले समाज के पंचों की अनुमति ली गई थी. युवक और युवती के परिजनों ने कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते रीति रिवाज के अनुसार शादी करने में असमर्थता जताई थी. जिसके बाद कोर्ट कोर्ट मैरिज की गई थी. लेकिन इसके बावजूद पंचों ने जातीय पंचायत में युवती के परिजनों पर 51 हजार का आर्थिक दंड लगा दिया. पीड़ित परिवार कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते यह रकम चुकता करने में असमर्थ है. ऐसे में अब पंचों ने युवती के परिवारजनों का हुक्का पानी बंद कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया है. पीड़ित के बड़ी बेटी ने भी जब पिता की सहायता करने का प्रयास किया तो उसे भी समाज से बाहर कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

शादी के बाद एक साल से युवक और युवती अपने गांव में रह रहे हैं. वहीं विवाहिता और उसके बहन का परिवार जातीय पंचायत के फरमान झेलने को मजबूर है. मामले में पीड़ित एसपी और जिला कलेक्टर से कार्रवाई की मांग कर चुके हैं. लेकिन मामले में आरोपियों को खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके चलते पीड़ित ने अब न्यायायाल का दरवाजा खटखटाया है.

झाड़ोल (उदयपुर). झाड़ोल इलाके में समाज के दबंगों के द्वारा दो परिवारों को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. रीति रिवाज के अनुसार शादी ना करने पर युवती और उसकी बहन के परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है. दबंगों ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए दोनों परिवारों का हुक्का पानी बंद कर दिया गया है. मामले में पीड़ितों ने कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई है.

युवती के कोर्ट मैरिज करने पर दबंगों का कहर

दरसअल यह मामला उदयपुर के झाडोल क्षेत्र स्थित लीलाघर गांव का है. जहां शंकरलाल पटेल की पुत्री हिम्मत की सगाई पटेल समाज के एक लड़के से हुई थी. परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए बेटी हिम्मत ने मंगेतर ख्यालीलाल से पारंपरिक रूप से शादी नहीं की. इसके बदले दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली. यह शादी समाज के दोनों परिवारों में सहमति से हुई लेकिन इसके बावजूद पटेल समाज के पंचों ने इसे सही मानने से इनकार कर दिया.

बताया जा रहा है कि सगाई से पहले समाज के पंचों की अनुमति ली गई थी. युवक और युवती के परिजनों ने कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते रीति रिवाज के अनुसार शादी करने में असमर्थता जताई थी. जिसके बाद कोर्ट कोर्ट मैरिज की गई थी. लेकिन इसके बावजूद पंचों ने जातीय पंचायत में युवती के परिजनों पर 51 हजार का आर्थिक दंड लगा दिया. पीड़ित परिवार कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते यह रकम चुकता करने में असमर्थ है. ऐसे में अब पंचों ने युवती के परिवारजनों का हुक्का पानी बंद कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया है. पीड़ित के बड़ी बेटी ने भी जब पिता की सहायता करने का प्रयास किया तो उसे भी समाज से बाहर कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

शादी के बाद एक साल से युवक और युवती अपने गांव में रह रहे हैं. वहीं विवाहिता और उसके बहन का परिवार जातीय पंचायत के फरमान झेलने को मजबूर है. मामले में पीड़ित एसपी और जिला कलेक्टर से कार्रवाई की मांग कर चुके हैं. लेकिन मामले में आरोपियों को खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके चलते पीड़ित ने अब न्यायायाल का दरवाजा खटखटाया है.

Intro:पंचों ने सुनाया तुगलकी फरमान
दो परिवारों के तेरह सदस्यों का किया हुक्का पानी बन्दBody: उदयपुर जिले के झाड़ोल इलाके में समाज के पंचों द्वारा एक परिवार का हुक्का पानी बंद करने का गंभीर मामला सामने आया है। समाज के
दंबगो से परेशान एक परिवार पुलिस और प्रशासन से गुहार लगा रहा है कि उनके मामले में दखल देकर न्याय दिलाए जाये। दरसअल उदयपुर के झाडोल
तहसील के लीलाघर गांव के रहने वाले शंकरलाल पटेल की पुत्री हिम्मत की उनके ही पटेल समाज के एक लडके से सगाई हुई। सगाई समाज के पंचो की
सहमति से हुई, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए बेटी हिमम्त ने अपने मंगेतर ख्यालीलाल से पारंपरिक रूप से गांव से में शादी करने के
बजाय सीधी कोर्ट मैरिज कर ली। समाज के दोनो परिवारों में सहमति से हुई कोर्ट मैरिज हीं बस पटेल समाल के पंचो को नागवार गुजरी और उन्होनें दोनो
परिवारों का हुक्का पानी हीं बंद कर दिया। वर-वधु पक्ष दोनो ने समाज के पंचो से इसको लेकर कई बार बात भी की, लेकिन पंचो ने जातीय पंचायत
बैठाकर 51 हजार का आर्थिक दंड लगा दिया। दोनो परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के चलते दंड के रूप में जुर्माना नही भरा गया, तो अब पंचो
ने दोनो परिवारो का हुक्का पानी ही बंद कर रखा है। शादी के बाद 1 साल से जहां लडका और लडकी अपने गांव में रह रहे है, लेकिन परिवार के दूसरे
लोग जातिय पंचायत के फरमान झेलने को मजबूर है। पीडित शंकरलाल की इस दौरान दूसरी बेटी के परिवार की मदद की, तो उसे जातिय पंचायत से बाहर
किया गया है। आप भी सुनिये जातीय पंचायत का दंड भोग रहे इस इस परिवार का दर्द....
बाईट 1 - शंकरलाल पटेल, पीडित
बाईट 2- दौली बाई,लडकी की मां
बाइट 4-केशा पटेल, पीड़ित का समधीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.