उदयपुर. जिले में वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव के तहत जिला निर्वाचन अनुभाग की ओर से गठित फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने भीण्डर में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति से 10 लाख 82 हजार रुपए नकद जब्त किए हैं.
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम वल्लभनगर ने बताया कि भीण्डर में एफएसटी-2 दल की ओर से विधानसभा क्षेत्र में प्रमुख मार्गों, चौराहों पर विभिन्न वाहनों की जांच के दौरान बाबूलाल रेबारी से यह राशि जब्त की है. यह राशि एडीआईटी विनोद चौधरी को सुपुर्द की गई है.
पढ़ें. उपचुनाव का रण : भाजपा के स्टार प्रचारकों में ये नेता पिछले समय रहे थे गायब, इस बार क्या है रणनीति ?
मतदाताओं को किसी भी प्रकार का प्रलोभन नहीं दिया जाए इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित टीम पूर्ण मुस्तैदी के साथ कार्यरत है. आपको बता दें कि 30 अक्टूबर को वल्लभनगर विधानसभा सीट के लिए मतदान होगा और 2 नवंबर को मतगणना होगी.