उदयपुर. लेकसिटी उदयपुर के तीन इलाकों में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. बता दें कि इन तीनों इलाकों से हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले थे. जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए जहां इन इलाकों में कर्फ्यू लागू कर दिया है. तो साथ ही शेष बचे उदयपुर में भी सख्ती बढ़ा दी गई है.
जिले में कोरोना वायरस तेजी के साथ फैल रहा है. उदयपुर में अब तक कुल 9 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. जिसके बाद उदयपुर में कई क्षेत्रों में मॉडिफाइड लॉकडाउन समाप्त कर एक बार फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया है. प्रशासन ने सलूंबर, भूपालपुरा थाना क्षेत्र और गरियावास इलाके में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. बता दें कि हाल ही में इन तीनों इलाकों से कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. जिसके बाद से जिला प्रशासन पूरी तरह हरकत में आ गया और इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है.
ये पढ़ें- यादों की पोटली से! उदयपुर में शूट हुई थी इरफान खान की आखिरी फिल्म
जिले में लंबे समय से सिर्फ चार कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. जो ठीक होने की कगार पर थे. लेकिन एक बार फिर उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने शुरू हो गए, जिसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सख्ती को बढ़ा दिया है. ऐसे में ईटीवी भारत भी आपसे अपील करेगा कि आप सभी लोग अपने घर पर रहें. क्योंकि बचाव ही उपचार है.