ETV Bharat / state

उदयपुर: जिला कलेक्टर ने लिया सेना भर्ती रैली की तैयारियों का जायजा, विस्तार से की चर्चा - प्रतिभागियों के रैली स्थल

उदयपुर में जिला कलेक्टर ने आगामी 8 से 28 फरवरी तक उदयपुर के चित्रकूट नगर स्थित महाराणा प्रताप खेलगांव में आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली की तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही कलेक्टर ने विभिन्न जिलों से आने वाले प्रतिभागियों के रैली स्थल तक पहुंचने हेतु रेलवे और बस स्टेण्ड पर बसों की व्यवस्था करने और उनके ठहराव के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने सहित तैयारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, उदयपुर समाचार, udaipur news
जिला कलेक्टर ने लिया सेना भर्ती रैली की तैयारियों का जायजा
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 2:39 PM IST

उदयपुर. जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने सेना भर्ती कार्यालय के तत्वावधान में आगामी 8 से 28 फरवरी तक उदयपुर के चित्रकूट नगर स्थित महाराणा प्रताप खेलगांव में आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली की तैयारियों का जायजा लिया. वहीं कलेक्टर ने विभिन्न जिलों से आने वाले प्रतिभागियों के रैली स्थल तक पहुंचने के लिए रेलवे और बस स्टैंड पर बसों की व्यवस्था करने और उनके ठहराव के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने सहित भोजन, अल्पाहार, पेयजल, खेलगांव में टेंट, लाइट्स, जनसुविधाएं, बेरिकेड्स, पार्किग, साफ-सफाई आदि को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Nagar Palika Chunav Result LIVE: कौन कहां से जीता, किसको मिली मात, Etv Bharat पर पल-पल की Update

इसके साथ ही वहीं संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों की दौड़ के लिए तैयार किए जा रहे ट्रेक, शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए की गई तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली. इसके साथ ही भर्ती स्थल पर मेडिकल टीम एम्बुलेंस के लिए चिकित्सा विभाग को साथ ही सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग को दिशा निर्देश किए.

साथ ही उन्होंने इस बात पर भी विशेष जोर दिया कि प्रतिभागियों की संख्या को देखते हुए कोविड-19 के प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित की जाए और सामाजिक दूरी, मास्क, सेनेटाइजेशन आदि की व्यवस्था पूर्ण हो. वहीं जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने अब तक की गई तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं, इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार, एडीएम प्रशासन ओ.पी.बुनकर,, यूआईटी सचिव अरुण कुमार हसीजा, एएसपी अनन्त कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

उदयपुर. जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने सेना भर्ती कार्यालय के तत्वावधान में आगामी 8 से 28 फरवरी तक उदयपुर के चित्रकूट नगर स्थित महाराणा प्रताप खेलगांव में आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली की तैयारियों का जायजा लिया. वहीं कलेक्टर ने विभिन्न जिलों से आने वाले प्रतिभागियों के रैली स्थल तक पहुंचने के लिए रेलवे और बस स्टैंड पर बसों की व्यवस्था करने और उनके ठहराव के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने सहित भोजन, अल्पाहार, पेयजल, खेलगांव में टेंट, लाइट्स, जनसुविधाएं, बेरिकेड्स, पार्किग, साफ-सफाई आदि को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Nagar Palika Chunav Result LIVE: कौन कहां से जीता, किसको मिली मात, Etv Bharat पर पल-पल की Update

इसके साथ ही वहीं संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों की दौड़ के लिए तैयार किए जा रहे ट्रेक, शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए की गई तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली. इसके साथ ही भर्ती स्थल पर मेडिकल टीम एम्बुलेंस के लिए चिकित्सा विभाग को साथ ही सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग को दिशा निर्देश किए.

साथ ही उन्होंने इस बात पर भी विशेष जोर दिया कि प्रतिभागियों की संख्या को देखते हुए कोविड-19 के प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित की जाए और सामाजिक दूरी, मास्क, सेनेटाइजेशन आदि की व्यवस्था पूर्ण हो. वहीं जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने अब तक की गई तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं, इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार, एडीएम प्रशासन ओ.पी.बुनकर,, यूआईटी सचिव अरुण कुमार हसीजा, एएसपी अनन्त कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.