उदयपुर. डीजीपी कपिल गर्ग ने जोधपुर में राजस्थान पुलिस की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि पुलिस मेरी अपेक्षाओं पर खरी उतरी है. वहीं डीजीपी ने इस दौरान बढ़ते अपराधों पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अपराध नहीं बढ़ रहे, बल्कि आपराधिक मामले दर्ज अब हो रहे हैं. इस दौरान डीजीपी गर्ग ने अवैध बजरी खनन और बलात्कार जैसी घटनाओं को लेकर पुलिस का पक्ष रखा.
डीजीपी कपिल गर्ग ने शनिवार को उदयपुर में प्रदेश में अपराधों का पंजीकरण बढ़ने की बात कही है. उन्होंने शनिवार को डीजीपी कपिल गर्ग ने उदयपुर में संपर्क सभा और मीटिंग करते हुए पूरे संभाग की कानून व्यवस्था की जानकारी ली है. इस दौरान डीजीपी ने पुलिस की विभिन्न व्यवस्थाओं पर भी संतोष जताया. वहीं नाबालिग से बलात्कार के मामलों पर भी डीजीपी ने अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में बढ़ोतरी नहीं हुई, बल्कि अब ऐसे मामले थानों में दर्ज होने लगे हैं.
इस दौरान डीजीपी ने अजमेर और बांसवाड़ा का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां पुलिस अधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं बजरी माफिया पर डीजीपी ने खनन विभाग को भी कार्रवाई के लिए जिम्मेदार बताया. डीजीपी ने कहा कि अवैध खनन पर कार्रवाई खान विभाग को करनी चाहिए. पुलिस उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार है.
दरअसल, बीते कुछ दिनों से प्रदेश में खनन माफिया और बढ़ते अपराधों को लेकर राजस्थान पुलिस पर सवालिया निशान खड़े किए जा रहे थे. जिसको लेकर शनिवार को डीजीपी कपिल गर्ग ने उदयपुर में जवाब दिया. इक दौरान उन्होंने पुलिस द्वारा प्रदेश की जनता की हर संभव मदद की बात कही.