उदयपुर. जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र के पिंडवाड़ा हाईवे पर ईशरवाल के पास रविवार देर शाम को एक हादसा हो गया. जहां 11 सीआरपीएफ के जवानों से भरी एक गाड़ी गाय को बचाने के चक्कर में पलट (CRPF Jawan Bus Accident) गई. इस हादसे में गाड़ी में बैठे जवानों को हल्की चोटें आईं हैं.
सूचना पर पहुंची गोगुंदा पुलिस ने घायलों को गोगुंदा हॉस्पिटल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी जवानों को छुट्टी दे दी गई. जानकारी में सामने आया कि उदयपुर से माउंट आबू जाते समय यह हादसा घटित हुआ. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गाय को बचाने के चक्कर में सीआरपीएफ के जवानों की गाड़ी पहाड़ी से टकरा गई. लेकिन चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया. फिलहाल इस पूरे मामले में कोई बड़ी हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है.
पढ़ें: पुलवामा में आतंकियों ने CRPF जवानों पर किया हमला, एक शहीद
गोगुंदा थाना अधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि एक मिनी बस में सवार होकर 11 सीआरपीएफ के जवान और ऑफिसर माउंट आबू जा रहे थे. इस दौरान गोगुंदा थाना के ईशरवाल के समीप एक गाय को बचाने के चक्कर में गाड़ी पलट गई. अचानक गाड़ी पलटने से दो जवान घायल हो गए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गाड़ी में 10 से 11 सीआरपीएफ के जवान और अधिकारी मौजूद थे जो माउंट आबू जा रहे थे.