उदयपुर. डॉ जोशी ने इस कार्यक्रम में जहां वन विभाग की नई औरमेंटेड रियलिटी एप को लॉन्च किया तो साथ ही श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित भी किया.
विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी अपने अल्प प्रवास पर आज उदयपुर पहुंचे. इस दौरान डॉ जोशी ने बायोलॉजिकल पार्क में औरमेंटेड रियलिटी एप को लांच किया साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित वन विभाग के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ जोशी ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर युवाओं में जागरूकता बढ़ाने की बात कही और साथ ही मीडिया से बातचीत में जोशी ने बताया कि आने वाली युवा पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति सचेत रहकर इसका संरक्षण करना होगा.
जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहे. वहीं वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में श्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. वहीं वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड के सदस्यों को भी सम्मानित किया. सीपी जोशी ने वर्तमान परिपेक्ष में बदलते पर्यावरण को लेकर अपनी चिंता जाहिर की और कहा कि अब वक्त आ गया है हम सबको अपनी सोच में परिवर्तन लाना होगा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति बढ़-चढ़कर काम करना होगा.