उदयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने मेवाड़ दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को उदयपुर के सर्किट हाउस पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं. इसके बाद सीएम गहलोत डूंगरपुर के लिए रवाना हो गए. उदयपुर संभाग के 28 विधानसभा सीटों वाले इस आदिवासी इलाके में अपनी सियासी जमीन मजबूत करने के लिए सीधे जनता से संवाद किया. महंगाई राहत कैंप के बहाने मुख्यमंत्री गहलोत ने जनता से संवाद करने के साथ अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई.
आदिवासियों को साधने की कोशिश : दक्षिणी राजस्थान के आदिवासी इलाके में अपनी सियासी जमीन को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने जन्मदिन के अवसर पर आदिवासी परिवार के घर भोजन किया. उदयपुर संभाग के इस आदिवासी इलाके में अपनी सियासी जमीन को और मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री लगातार जतन कर रहे हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र से कांग्रेस के मुकाबले भाजपा को अच्छा बहुमत मिला था. इस बार मुख्यमंत्री गहलोत मेवाड़-वागड़ के रास्ते राजस्थान फतह करना चाहते हैं.
पढ़ें. सीएम अशोक गहलोत ने जनता को गिनाई जनकल्याणकारी योजनाएं, आदिवासी परिवार में किया भोजन
उदयपुर विधानसभा सीट पर विशेष फोकस : उदयपुर विधानसभा सीट से विगत लंबे समय से गुलाबचंद कटारिया जीतते आ रहे थे. कटारिया के असम का राज्यपाल बनाए जाने के बाद यह सीट फिलहाल खाली है. ऐसे में इस सीट को जीतने के लिए मुख्यमंत्री गहलोत और कांग्रेस पार्टी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री गहलोत ने बुधवार को महंगाई राहत शिविर के साथ ही छात्रों से भी उदयपुर में संवाद किया
नाथद्वारा में किए श्रीनाथजी के दर्शनः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार देर शाम नाथद्वारा पहुंचे और श्रीनाथजी के दर्शन किए. इस दौरान नगर में जगह जगह कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. गहलोत ने प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन किए, जहां अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने रजाई उपरना ओढ़ाकर व श्रीनाथजी का प्रसाद भेंट करते हुए स्वागत किया. इस दौरान सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी व मिराज समूह के मदन पालीवाल उनके साथ रहे. मुख्यमंत्री गहलोत शुक्रवार सुबह श्रीनाथजी के दर्शन से दौरे की शुरआत करेंगे. इसके बाद मंहगाई राहत कैम्प का दौरा करेंगे जिसके बाद संभाग स्तरीय हल्दीघाटी युवा महोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. साथ ही वे माली समाज की कुलदेवी कनेवरी माता के महायज्ञ कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आमेट के लिए रवाना होंगे.