अलवर/ उदयपुर/ डूंगरपुर. गहलोत सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में जिले में भाजपा की जन आक्रोश रैली में भाजपा नेताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. रैली को संबोधित करने वाले अधिकांश नेताओं की जुबान पर राहुल गांधी का ही नाम था. भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी हिंदू नहीं है. जन आक्रोश रैली अलवर में हंगामेदार रही. रैली के बाद भाजपा के नेता और कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया. इस दौरान कलेक्ट्रेट के गेट पर भाजपा कार्यकर्ता व पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई.
अलवर सांसद बाबा बालक नाथ ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणापत्र के वादे पूरे नहीं किए हैं. जनता परेशान है.अलवर में विकास होना चाहिए. लेकिन सरकार की नाकामी के चलते पूरा प्रदेश कई साल पीछे हो गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने विधायकों के लिए सभी तरह के दरवाजे खोल रखे हैं. सभी विधायक अवैध खनन काम में जुटे हुए हैं. भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी के साथ- साथ गहलोत सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी के हाल ही में दिए गए बयान हिंदू और हिंदुत्व के मुद्दे पर अपने विचार रखें. भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार करने व क्राइम बढ़ाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए.
हजारों की संख्या में लोग जन आक्रोश रैली में शामिल होने के लिए अलवर पहुंचे. अलवर के पुराना कटला ग्राउंड में रैली का आयोजन हुआ. सुबह से ही लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. दूरदराज से लोग अपने वाहनों से पहुंचे. कुछ जगहों से नेताओं ने लोगों को लाने की व्यवस्था भी की. शहर के मुख्य बाजारों व चौराहों पर लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी. भाजपा की रैली के मंच पर शहर विधायक संजय शर्मा, भाजपा दोनों इकाइयों के जिला अध्यक्ष विधायक व पूर्व विधायक पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता सहित अन्य बड़ी संख्या में भाजपा के नेता मौजूद रहे। सभी ने अपने वक्तव्य में कांग्रेस राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला.
भाजपा के नेताओं ने प्रदेश सरकार की नाकामी गिनाते हुए प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे क्राइम के ग्राफ बढ़ व भ्रष्टाचार को जनता के सामने रखा. उन्होंने कहा कि अलवर का विकास पूरी तरह से रुक चुका है. लोगों के काम नही हो रहे हैं. नगर परिषद की सभापति भ्रष्टाचार में लिप्त मिली। 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुई गहलोत राज में भ्रष्टाचार चरम पर है.
कटारिया बोले, राहुल गांधी अपने परिवार की त्यौहार मनाने की फोटो सार्वजनिक करें
गुरुवार को उदयपुर जिला मुख्यालय पर भाजपा ने जन आक्रोश रैली का आयोजन किया. जिसमें भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए. रैली टाउन हॉल से शुरू हुई जो कि शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए उदयपुर जिला कलेक्ट्रेट तक पहुंची. सभा को संबोधित करते हुए कटारिया ने मोदी सरकार की तारीफों के पुल बांधे. कटारिया ने कहा कि राहुल गांधी को हिंदू धर्म की इतनी चिंता है तो उन्हें अपने परिवार की तीन पीढ़ियों की दिवाली, होली या अन्य हिंदू त्यौहार मनाने की फोटो सार्वजनिक करनी चाहिए.
पढ़ें- BJP Jan Akrosh Rally: जन आक्रोश रैली में उमड़े नेता और कार्यकर्ता, गहलोत सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
कांग्रेस के नेता आए दिन सेना को लेकर सवाल खड़े करते हैं. ऐसे में देश पर राज करने वाली पार्टी अब कुछ राज्यों में ही सिकुड़ गई है. कांग्रेस के नेता जिस तरह से सेना को लेकर सवाल खड़े करते हैं.ऐसे सवाल तो हमारा दुश्मन भी खड़े नहीं करता है. हमारी सेना जिस तरह से कार्य करती है. बॉर्डर पर ऐसी कार्रवाई पर किसी को विश्वास ना हो तो उन्हें जाकर देख लेना चाहिए. वहीं कटारिया ने राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते 3 सालों में किसी तरह का कोई विकास का कार्य नहीं हुआ.
डूंगपुर में भी हुई जन आक्रोश रैली
प्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. कटारा ने कहा की गहलोत ने चुनाव से पहले जनता से कहा था कि न बिजली के दाम बढ़ाएंगे ओर न ही महंगाई, लेकिन आज देश मे सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल ओर डीजल राजस्थान में है. कटारा ने कहा कि राजस्थान की तुलना में पड़ोसी राज्यों गुजरात और मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल सस्ता है. उन्होंने कहा कि गहलोत ने चुनाव से पहले कहा था कि एक रुपया बिजली का बिल नहीं बढ़ाएंगे, लेकिन आज हालात यह है कि देश के सबसे ज्यादा महंगी बिजली राजस्थान में है. जिन घरों में पहले 500 से हजार रुपये बिल आता था उनका बिल 5 से 10 हजार रुपये या इससे भी ज्यादा आ रहा है.