ETV Bharat / state

Udaipur Murder Case: बजरंग दल पदाधिकारी मर्डर केस में बड़ा खुलासा, उदयपुर सेंट्रल जेल में रची गई थी साजिश

उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने रविवार को बजरंग दल पदाधिकारी राजेंद्र परमार हत्या मामला का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि इस हत्या की साजिश उदयपुर सेंट्रल जेल में रची गई थी. जिसका मास्टरमाइंड (Criminal Dilip Nath turned out to be mastermind) दिलीप नाथ है.

Udaipur Bajrang Dal worker murder case
Udaipur Bajrang Dal worker murder case
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 5:33 PM IST

उदयपुर एसपी विकास शर्मा

उदयपुर. शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में पिछले दिनों बजरंग दल के पदाधिकारी राजेंद्र परमार की हत्या के मामले में उदयपुर एसपी ने रविवार को खुलासा किया. इस मामले के मुख्य आरोपी प्रीतम सिंह उर्फ बंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी विकास शर्मा ने बताया कि हत्या के बाद सोशल मीडिया पर आरोपी प्रीतम सिंह ने पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी थी, लेकिन कुछ समय बाद उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से उस पोस्ट को डिलीट कर दिया था. घटना के बाद जांच में यह बात सामने आई है कि इस हत्या की पूरी साजिश उदयपुर सेंट्रल जेल में रची गई थी. इसका मास्टरमाइंड सेंट्रल जेल में बंद हार्डकोर अपराधी दिलीप नाथ है. जिसने जेल में रहकर इस पूरी हत्याकांड की साजिश रची थी.

ऐसे हुआ खुलासा - दरअसल, उदयपुर के अंबामाता थाना इलाके के रामपुरा चौराहे के पास बजरंग दल के पदाधिकारी राजेंद्र परमार पर आरोपी प्रीतम सिंह और उसके एक अन्य साथी ने फायरिंग की थी. जिसमें परमार की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने पूछताछ में अपना गुनाह कुबूल लिया.

वहीं, रविवार को मामले का खुलासा करते हुए उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि पुलिस की एक से अधिक टीमों को आरोपी की गिरफ्तार के लिए लगाया था. साथ ही उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड की पूरी साजिश उदयपुर सेंट्रल जेल में बंद हार्डकोर अपराधी दिलीप नाथ ने रची थी और उसने अपने गुर्गे प्रीतम सिंह को हत्या की जिम्मेदारी सौंपी थी. इसके लिए दिलीप ने अपने गुर्गों को मकान बनाने और अन्य प्रलोभन भी दिए थे.

इसे भी पढ़ें - बजरंग दल पदाधिकारी हत्याकांड: एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, पिस्तौल बरामद

हत्या के पीछे पुरानी रंजिश - अब तक की जांच में सामने आया है कि दिलीप नाथ और राजेंद्र परमार के बीच इलाके में वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी. दिलीप नाथ भी उदयपुर थाने का हार्डकोर अपराधी है, जो फिलहाल सेंट्रल जेल में बंद है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपने रास्ते से हटाने के लिए अपराधी दिलीप नाथ ने जेल में रहकर पूरी साजिश रही और वारदात को अंजाम देने के लिए अपने गुर्गे प्रीतम सिंह को इसकी जिम्मेदारी सौंपी थी. इधर, हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी प्रीतम सिंह चित्तौड़गढ़ की ओर भाग निकला था. ऐसे में जिले के अलग-अलग इलाकों में पुलिस ने आरोपी की तलाश जारी रखी, जिसे आखिरकार दबोच लिया गया.

उदयपुर एसपी विकास शर्मा

उदयपुर. शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में पिछले दिनों बजरंग दल के पदाधिकारी राजेंद्र परमार की हत्या के मामले में उदयपुर एसपी ने रविवार को खुलासा किया. इस मामले के मुख्य आरोपी प्रीतम सिंह उर्फ बंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी विकास शर्मा ने बताया कि हत्या के बाद सोशल मीडिया पर आरोपी प्रीतम सिंह ने पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी थी, लेकिन कुछ समय बाद उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से उस पोस्ट को डिलीट कर दिया था. घटना के बाद जांच में यह बात सामने आई है कि इस हत्या की पूरी साजिश उदयपुर सेंट्रल जेल में रची गई थी. इसका मास्टरमाइंड सेंट्रल जेल में बंद हार्डकोर अपराधी दिलीप नाथ है. जिसने जेल में रहकर इस पूरी हत्याकांड की साजिश रची थी.

ऐसे हुआ खुलासा - दरअसल, उदयपुर के अंबामाता थाना इलाके के रामपुरा चौराहे के पास बजरंग दल के पदाधिकारी राजेंद्र परमार पर आरोपी प्रीतम सिंह और उसके एक अन्य साथी ने फायरिंग की थी. जिसमें परमार की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने पूछताछ में अपना गुनाह कुबूल लिया.

वहीं, रविवार को मामले का खुलासा करते हुए उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि पुलिस की एक से अधिक टीमों को आरोपी की गिरफ्तार के लिए लगाया था. साथ ही उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड की पूरी साजिश उदयपुर सेंट्रल जेल में बंद हार्डकोर अपराधी दिलीप नाथ ने रची थी और उसने अपने गुर्गे प्रीतम सिंह को हत्या की जिम्मेदारी सौंपी थी. इसके लिए दिलीप ने अपने गुर्गों को मकान बनाने और अन्य प्रलोभन भी दिए थे.

इसे भी पढ़ें - बजरंग दल पदाधिकारी हत्याकांड: एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, पिस्तौल बरामद

हत्या के पीछे पुरानी रंजिश - अब तक की जांच में सामने आया है कि दिलीप नाथ और राजेंद्र परमार के बीच इलाके में वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी. दिलीप नाथ भी उदयपुर थाने का हार्डकोर अपराधी है, जो फिलहाल सेंट्रल जेल में बंद है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपने रास्ते से हटाने के लिए अपराधी दिलीप नाथ ने जेल में रहकर पूरी साजिश रही और वारदात को अंजाम देने के लिए अपने गुर्गे प्रीतम सिंह को इसकी जिम्मेदारी सौंपी थी. इधर, हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी प्रीतम सिंह चित्तौड़गढ़ की ओर भाग निकला था. ऐसे में जिले के अलग-अलग इलाकों में पुलिस ने आरोपी की तलाश जारी रखी, जिसे आखिरकार दबोच लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.