सलूंबर (उदयपुर). जहां एक ओर सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे करती है, वहीं सरकार के यह दावे कही ना कही झूठे साबित होते साफ तौर पर देखे जा सकते हैं. सलूंबर उपखंड क्षेत्र के मेवल क्षेत्र से गुजर रहे किर की चौकी सलूंबर-बासवाड़ा स्टेट हाइवे नंबर 53 रोड की हालत दिन पर दिन बद से बदतर होती जा रही है.
मेवल क्षेत्र के गींगला, कडुणी, ईसरवास गांव के समीप मुख्य स्टेट हाईवे रोड पर बडे़-बड़े गढ्ढे बन चुके हैं, जिसमें बरसाती मौसम के चलते इन गढ्ढो में बरसाती पानी भर गया हैं. जिसके चलते यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों और राहगीरों को इन गढ्ढो में गिर कर चोटिल होने का भय हर पल बना हुआ हैं.
पढ़ेंः उदयपुर से मां वैष्णो के लिए स्पेशल ट्रेन की शुरुआत, राज्य सरकार कराएगी निःशुल्क यात्रा
बता दें कि स्टेट हाईवे नंबर 53 किर की चौकी वाया सलूंबर से बासवाड़ा होते हुए सीधा गुजरात को जोड़ता हैं, इस रोड से हर रोज वाहनों की आवाजाही रहती हैं. मगर जगह-जगह रोड पर बने इस तरह के गड्ढों से यह रोड आमजन के लिए खतरा मार्ग बन गया है.