उदयपुर. जिले के सवीना थाना क्षेत्र स्थित एकलिंगपुरा में मंगलवार देर रात लुटेरों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को निशाना बनाकर लाखों की नकदी लेकर फरार हो गए थे. लुटेरों ने एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें रखी करीब 14 लाख 28 हजार रुपये नगदी साफ कर दी थी. जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और CCTV फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
उदयपुर पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई का कहना है, कि बैंक प्रबंधन द्वारा अब तक आधिकारिक आंकड़ा नहीं दिया गया, कि एटीएम में कितनी राशि जमा थी. ऐसे में पुलिस राशि का अनुमान तो नहीं लगा सकती, लेकिन जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन कर दिया है. साथ ही जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
पढ़ेंः यात्रीगण कृपया ध्यान दें! Non interlocking ब्लॉक की वजह से 27 फरवरी को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
बता दें, कि यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी उदयपुर में एटीएम लूट की कई घटनाएं हो चुकी हैं. बावजूद इसके पुलिस अबतक इस पूरे मामले में कोई ठोस रणनीति नहीं बना पाई है.