उदयपुर. जिला प्रशासन की ओर से बाल श्रम के खिलाफ मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इसके तहत उदयपुर के कविता ग्राम पंचायत में आने वाले ईंट के भट्ठों पर रेस्क्यू किया गया, इस कार्रवाई में इलाके से 60 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया गया है. सभी बाल श्रमिक ईंट के भट्ठों में मजदूरी कर रहे थे.
बता दें कि जिला कलेक्टर आंनदी को शिकायत मिली थी कि कविता गांव के समीप ईट भट्टों पर अन्य राज्यों से आए बच्चों की ओर से बाल श्रम करवाया जा रहा है. इस पर जिला कलेक्टर के निर्देश पर बडगांव की एसडीएम मंजू, मानव तस्करी विरोधी यूनिट, आसरा विकास संस्थान, बचपन बचाओं आंदोलन के पदाधिकारियों के साथ पुलिस का जाब्ता ईंट के भट्ठों पर पहुंचा तो वंहा बच्चे बालश्रम करते दिखाई दिए.
पढ़ें- उदयपुर: जयसमंद हाइवे पर चलती कार में लगी आग चालक ने कूदकर बचाई जान
इसके बाद सभी बच्चों को रेस्क्यू कर बडगांव एसडीएम कार्यालय लाया गया, जंहा पर सबसे पहले सभी बच्चों की स्क्रीनिंग की जाएगी. जिला प्रशासन की ओर से इस कार्रवाई के बाद ईट भट्ठों के संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर किया गया है. बता दें कि इससे पहले भी उदयपुर जिला प्रशासन की ओर से गुजरात में बाल मजदूरी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया था, जिसमें लगभग 200 बच्चों को वहां से मुक्त करवाकर उदयपुर लाया गया था.